BJP के लिए वोट मांगने निकली अयोध्या के साधु-संतों की टोली, मतदाताओं को बांटेगी राम चरण रज, प्रसाद व हनुमानगढ़ी महावीरी

संदीप श्रीवास्तव
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (19:26 IST)
अयोध्या। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अयोध्या धाम के संतों की सैकड़ों सालों की मुराद पूरी हो गई। यही वजह है कि राम नगरी के संत बीजेपी को भरपूर समर्थन दे रहे हैं। संत समाज जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है। इसके लिए अयोध्या से संतों की एक टोली उत्‍तर प्रदेश के 251 विधानसभा सीटों पर निकली है। संत इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

अयोध्या के संत अकेले नहीं गए हैं, वह अपने साथ राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के चरण रज भी साथ लेकर निकले हैं, संत हनुमानगढ़ी की महावीरी (लाल चंदन) और रामलला का सैकड़ों किलो मुख्य प्रसाद लेकर अयोध्या से रवाना हुए हैं।

अयोध्या धाम के संतों ने अपने प्रसाद वितरण और रामरज के वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी क्षेत्र सिराथू को चुना है। इसके बाद सभी संत राज्य की 251 विधानसभाओं में वहां के मतदाताओं से रामलला के नाम से बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।

राम जन्मभूमि क्षेत्र के बीजेपी पार्षद और हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत संतों की टोली का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में संतों की टोली अयोध्या से प्रदेश के 251 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के पक्ष में प्रचार के लिए निकली है।

रामलला की चरण रज लेकर निकले संत : हनुमानगढ़ी के पुजारी बाबा रमेश दास ने बात करते हुए कहा कि वे लोग अपने साथ अयोध्या धाम से रामलला की चरण रज और प्रसाद लेकर सभी विधानसभाओं के गांव-गांव और घर-घर तक लोगों से संपर्क करेंगे। वह लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। बाबा रमेश दास ने कहा कि वह अपने कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी क्षेत्र सिराथू से करेंगे।

उन्होंने बताया कि सिराथू क्षेत्र की जनता केशव प्रसाद मौर्य को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। वहां का बच्चा-बच्चा केशव प्रसाद मौर्य से बहुत स्नेह करता है और वहां के मतदाता उनसे बेहद खुश हैं। बाबा ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य की जीत सुनिश्चित है।

राष्ट्रवादी सरकार चाहते हैं संत : महंत ने कहा कि सभी संत राज्य में राष्ट्रवादी सरकार चाहते हैं, वे गुंडाराज की सरकार नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बचपन से ही रामभक्त हैं। उन्होंने कहा कि रामलला के मंदिर के लिए केशव प्रसाद मौर्य का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि रामलला हनुमान जी से प्रार्थना है कि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को विजयी बनाएं।

251 विधानसभा सीटों का करेंगे दौरा : बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सैकड़ों सालों के राम जन्मभूमि विवाद पर विराम लग गया है। अब अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।

राम मंदिर निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था और ट्रस्ट का वादा है कि दिसंबर 2023 तक प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के गर्भगृह में रामलला को विराजमान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहीं से रामभक्तों को भगवान के दर्शन भी होंगे। यह रामभक्तों और अयोध्या धाम के संतों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More