यूपी चुनाव में CM योगी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे राजा भैया

संदीप श्रीवास्तव
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (14:26 IST)
अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या राजनीतिज्ञों की नजर मे सबसे महत्वपूर्ण स्थल होता जा रहा है। अधिकांश राजनीतिक दलों की निगाह अयोध्या पर ही लगी है। बसपा ने भी 2022 के विधानसभा चुनाव का शुभारंभ अयोध्या से ही किया और अब राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी अपनी पार्टी जनसत्ता दल का चुनावी बिगुल अयोध्या से ही बजा दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि योगी चुनाव लड़ते हैं तो जनसत्ता पार्टी उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। 
 
राजा भैया ने अयोध्या आकर सबसे पहले राम जन्मभूमि जाकर रामलला का दर्शन कर आशीर्वाद लिया साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद लेने हनुमान गढ़ी गए, जहां आरती-पूजन किया और आशीर्वाद लेते हुए अपनी पार्टी जनसत्ता दल से जनसेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। 
 
जनसत्ता पार्टी की जनसेवा संकल्प यात्रा का अयोध्या में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। अयोध्यावासियों से इस मौके पर राजा भैया ने कहा कि हमारी पार्टी का गठन नवंबर 2018 को हुआ, लेकिन कोविड के कारण न तो रैलिया हो पाईं न तो जनसंपर्क हो पाया, क्योंकि लॉकडाउन था।
 
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के बाद कोविड का प्रकोप अब स्थिति सामान्य हो रही है। जिंदगी पटरी पर आ रही है, लोग निकलने लगे हैं तो अब रैलिया व जनसंपर्क भी हो सकेगा। अपनी बात रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का विस्तार करने के लिए जनसंपर्क करने के लिए अयोध्याजी से श्री गणेश हुआ।
 
राजा भैया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी सीटों का चुनाव नहीं हुआ हैं, किन्तु जहां मजबूत स्थिति होगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे। ऐसी कई सीटें चिन्हित की जो चुकी हैं और जैसे-जैसे जनसंपर्क तेज होगा, सीटों की संख्या भी और बढ़ेगी, विधानसभा चुनाव को लेकर अभी किसी दल से गठबंधन की कोई वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ओवैसी से हम सम्झौता नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री योगी जी की बात है तो एक संबंध मुख्यमंत्री का होता है तो एक गोरक्ष पीठाधीश्वर का। योगी आदित्यनाथ जी गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं और हमारे परिवार की बहुत पहले से उनमें आस्था है। योगी के चुनाव लड़ने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जहां तक हमें जानकारी है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन, यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो उनकी पार्टी योगी के अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More