UP में 'जन विश्वास यात्रा' में भिड़े BJP नेता, मंच पर जमकर चले लात-घूंसे

अवनीश कुमार
बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (22:46 IST)
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार देर शाम पहुंची भाजपा की 'जन विश्वास यात्रा' में भाजपा नेता मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़ गए।भाजपा नेता मंच पर ही एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लगे, जिसके बाद मंच पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने आपस में हो रहे झगड़े को शांत कराया, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ, लेकिन वहीं एक-दूसरे पर भाजपा कार्यकर्ता आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के उधरनपुर गांव से बुधवार को जैसे ही भाजपा की जन विश्वास यात्रा शुरू हुई, तो यात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकल और चौपहिया वाहनों का काफिला भी निकल पड़ा।यात्रा के साथ चल रही भीड़ के चलते कई स्थानों पर जाम की भी समस्या उत्पन्न हुई।

यात्रा जब पश्चिमी बायपास पर पहुंची, तो वहां उमड़े लोगों के हुजूम ने रथ पर सवार मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा और विशिष्ट अतिथि इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया, कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, क्षेत्रीय विधायक अर्चना पांडेय, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई पूर्वी बायपास स्थित नेहरू महाविद्यालय पहुंची, जहां जनसभा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान मंच साझा करने को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष के साथ कुछ कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया।मामला तूल पकड़ते ही मंच पर ही भाजपा नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई और एक-दूसरे पर लात-घूंसे चले। उधर पूरे मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने कहा कि आज जन विश्वास यात्रा का हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
उस स्वागत कार्यक्रम में विधायक अर्चना पाण्डेय के मामा बृजेश संजय चतुर्वेदी ने हमारे पार्टी कार्यकर्ता शिवम चतुर्वेदी‚ तुशांत शुक्ला‚जिला मंत्री किसान मोर्चा के साथ मारपीट की और जब हम लोग मंच पर चढ़े और स्वयं हमने जब मंच पर चढ़ने का प्रयास किया तो वहां रवि, जो विधायक जी के मामा के लड़के हैं। जिन्होंने मुझे रोकने का प्रयास किया, जबकि तय हुआ था कि मंच पर जिला उपाध्यक्ष को रहना है।

उन्होंने जबरदस्ती मंच पर रोकने का प्रयास किया और जैसा कि आप लोग वीडियो में देख रहे हैं‚उन्होंने अपने परिवार के लोगों को मंच पर चढ़ाकर मुझ पर हमला करवा दिया और जान से मारने की धमकी दी और अब मैं पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को पूरे मामले की लिखित जानकारी दूंगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More