लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के बीच भाजपा ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अखिलेश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर राजनीतिक भाषण देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पार्टी ने अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग भी की है।
आज अखिलेश यादव ने सैफई के बूथ संख्या 239 पर वोट डालने के बाद मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान मतदान स्थल के सौ मीटर के दायरे में अपनी पार्टी का प्रचार किया। भाजपा ने इसे धारा 126 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लंघन बताया।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ आज जसवंतनगर में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी से बाबा मुख्यमंत्री की विदाई होने वाली है। यूपी के किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे।