नरेन्द्र मोदी का कटाक्ष, मुझे भी काम बताते हैं अखिलेशजी...

Webdunia
मिर्जापुर। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को उत्तरप्रदेश की  बदहाली के लिए जिम्मेदार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आबादी के  लिहाज से अव्वल राज्य की दशा सुधरते ही देश खुद-ब-खुद तरक्की की राह पकड़ लेगा।
मिर्जापुर के मणिहान में विजय 'शंखनाद रैली' को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि  उत्तरप्रदेश इतना बड़ा राज्य है कि अगर यह देश होता तो आबादी के लिहाज से दुनिया का 5वां देश कहा जाता। अगर यहां से बीमारी, बेरोजगारी, गरीबी मिट जाए तो हिन्दुस्तान अपने आप आगे बढ़ जाएगा। उत्तरप्रदेश बहुत ताकत रखता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव कौन विधायक बने या न बने, सरकार किसकी बने, ये मुद्दा  नहीं रहा। अब तो ये मुद्दा है कि यहां के नौजवानों का भविष्य कौन सुनिश्चित करेगा? सूबे की  बहन-बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? यह चुनाव कांग्रेस, सपा और बसपा से मुक्ति  का अवसर है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में होनहार नौजवानों को नौकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं है। इसकी  वजह भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कई बार डांटा, मगर  सरकार को इसकी आदत लग गई है। सूबे में हर चीज का रेट लगा है। शिकायत दर्ज करवाने,  पेंशन निकलवाने और सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाने के एवज में कुछ-न-कुछ देना  होता है। यह बंद होना चाहिए।
 
सपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि अखिलेशजी,  मुझे भी काम बताते रहते हैं। वे सीएम हैं, मैं यूपी से सांसद हूं। वे काम बताएं तो मुझे करना  ही चाहिए। मुझसे कहा कि तार पकड़कर देखो कि बिजली आती है या नहीं? मगर उनके इस  तर्क का जवाब महीनों पहले उनके नए साथी ने दे दिया था।
 
मोदी ने कहा कि पिछले साल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां खाट सभा की थी। उनका  हाथ बिजली के तार पर लग गया था जिस पर वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि  हाथ मत रखिए, दिक्कत हो जाएगी। इस पर गांधी का जवाब था, ऐसा कुछ नहीं होगा। यहां के  तारों में बिजली नहीं होती।
 
उन्होंने कहा कि करीब 13 साल पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री के तौर  पर बरेली और मिर्जापुर के बीच गंगाजी पर पुल बनाने की बात कही थी, मगर यह काम अब  तक नही हुआ। यही पुल सैफई के आसपास बनाना होता तो 13 साल इंतजार करते? पिता  द्वारा जनता से किया गया वादा निभाने में मुख्यमंत्री अखिलेश ने कोताही बरती। बेटा, बाप के  काम को अधूरा नहीं छोड़ता। ये कैसे लोग हैं कि अपने पिता के वादों को भी पूरा नहीं करते। ये  जनता के लिए क्या करेंगे?
 
मोदी ने कहा कि विंध्याचल पर्यटन का बड़ा केंद्र बन सकता है लेकिन यहां की सरकार को न  तो पर्यटन की चिंता है और न तो विकास की। पर्यटन में तो कम पूंजी से ज्यादा कमाई हो  सकती है। ऑटो, प्रसाद, चाय वाले सब कमाएंगे। अगर इस सोच के साथ विकास हो तो  मिर्जापुर भी आगे हो जाएगा।
 
बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बहनजी मिर्जापुर से पत्थर ले  गईं, लेकिन जब जांच शुरू हुई तो बोलीं कि यह पत्थर राजस्थान से लाया गया है। आप  बताइए कि क्या आपको मिर्जापुर के पत्थरों से इतनी नफरत है कि आप बताना भी नहीं चाहती  हैं। जिनको मिर्जापुर के पत्थरों से नफरत हो, ऐसे लोग मिर्जापुर के वोट के अधिकारी हैं क्या?
 
मतदान में बढ़ोतरी से गद्गद् प्रधानमंत्री ने कहा कि सूबे के लोगों ने कमाल कर दिया है। प्रदेश  में एक से बढ़कर एक रैलियां हो रही हैं। सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए गए। मतदान में भी रिकॉर्ड्स  तोड़े जा रहे हैं और आगे भी तोड़े जाएंगे। 11 मार्च को सपा-बसपा-कांग्रेस तीनों को करंट लगने  वाला है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

JMM की 35 उम्मीदवारों की पहली सूची, हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव मैदान में

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, टंकी भरवाने के पहले जानें ताजा भाव

वाइब्रेंट विंध्य: रीवा में आज प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, बोले CM डॉ. मोहन यादव, क्षेत्र विकास का नया कीर्तिमान बनाएगा

Weather Updates: दाना तूफान देगा दस्तक, बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

यूपी उपचुनाव : कांग्रेस को मिलेगी फूलपुर, बदले में क्या चाहते हैं अखिलेश यादव?

अगला लेख
More