टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तानी झंडा पकड़ने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी को मांगनी पड़ी माफी (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (19:29 IST)
ओलंपिक में हिस्सेदारी को देखे तो पाकिस्तान के खिलाड़ी लगातार कम होते जा रहे है। यह मामला पाक के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने हाल ही में ट्विटर पर उठाया था लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की इज्जत करना तो दूर बेइज्जती कर रहा है। 
 
हाल ही में पाकिस्तान की राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी को एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डालकर पाकिस्तानी पठानों से माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल महूर शहजाद ने एक इंटर्व्यू में यह कह दिया था कि वैसे तो पूरे देश में उनकी वाहवाही होती है लेकिन कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी जो पठान है उनसे द्वेश और जलन की भावना रखती है।
 
बस महूर के इस बयान के बाद बवाल पैदा हो गया और आलोचना का ऐसा दौर चला कि इस खिलाड़ी को जो टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान की ध्वजवाहक भी है 2.30 मिनट का वीडियो बनाकर माफी मांगनी पड़ी। 
<

Yesterday I apologised on my social media platforms formally as it was not possible to record a message.

Therefore, I recorded a video message as an apology to those who got hurt from my words.

Kindly watch the video and I hope the video will clear the misunderstandings! pic.twitter.com/iCZE5xUrzx

— Mahoor Shahzad (@OfficialMahoor) July 28, 2021 >
इस वीडियो में महूर ने कहा कि वह अपने पाकिस्तानी पठान भाइयों से माफी मांगना चाहती है क्योंकि निश्चित तौर पर उनकी बातों से उन्हें ठेस पहुंची होगी। उन्होंने कहा कि 2 जून को यह बात पता चली थी कि वह ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी तो कई खिलाड़ियों ने उनकी खिलाफत की थी।
 
उन्होंने आगे बताया कि इन ही खिलाड़ियों के द्वारा मीडिया में उनके खिलाफ नकरात्मक खबरें फैलाई गई थी। एक खिलाड़ी ने तो यह तक कहा कि मैं ओलंपिक में जाने के लायक ही नहीं हूं। यह आरोप भी लगाया गया कि मेरे पिता ने बैडमिंटन फेडरेशन को पैसे दिए हैं तब से ही मैं बैडमिंटन फेडरेशन की प्यारी हो गई।
 
उन्होने अपनी प्रतिभा बताते हुए कहा कि मैं 5 साल से राष्ट्रीय चैंपियन हूं और बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों को हरा रही हूं फिर भी मेरी आलोचना होती है। आखिर मेरा कसूर क्या है। 
 
विवाद पर तस्वीर साफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इशारा इन खिलाड़ियों की ओर था जो लगातार उनकी टांग खींच रहे थे वह पूरे समुदाय को इसमें नहीं लपेटना चाहती थी। बदकिस्मती से वह भी पठान थे। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर माफी मांगी। गौरतलब है कि महूर शहजाद ओलंपिक में क्वालिफाय करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More