बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण की आंखों से क्यों बही आंसुओं की धारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 29 दिसंबर 2019 (19:12 IST)
मुंबई। स्टार प्लस पर आने वाले रियलिटी शो डांस+5 पर अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन करने आईं बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को जब करोड़ों लोगों ने टीवी पर रोते हुए देखा तो वे दंग रह गए। कोई गमगीन सीन करते हुए फिल्मों में हीरो-हीरोइन ग्लीसरीन डालकर आंखों से आंसू निकाल लेते हैं, लेकिन यहां तो सच में दीपिका को दर्शकों ने एक नहीं कई बार भावुक होकर रोते हुए देखा...
 
डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का डांस +5 कार्यक्रम टीवी पर आने वाले रियलिटी शो में इस समय कपिल शर्मा के शो के बाद दूसरे नंबर पर चल रहा है और इसे करोड़ों दर्शक शनिवार और रविवार को देखते हैं। डांस +5 में शनिवार 28 दिसंबर को गेस्ट के रूप में मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण थीं। 
 
दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के सिलसिले में आई हुई थीं। कुछ डांसरों के परफार्म के बाद अचानक रेमो डिसूजा ऑडियंस से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि दीपिका ने बीते 15 सालों में बॉलीवुड को एक से एक फिल्में दी हैं। हमारे आर्टिस्ट उनके 15 साल के फिल्मी करियर पर डांस के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट करना चाहते हैं।
इतना सुनते ही जजों के बीच बैठी दीपिका थोड़ी संभलकर बैठ गईं। उनके द्वारा फिल्मों के नृत्य की जैसे ही प्रस्तुति शुरू हुई, कैमरा  दीपिका पर टिक गया। दूसरे गीत पर तो उनकी आंखें नम हो गईं और आंसुओं से भर गईं। फिर देखते ही देखते मोटे-मोटे मोती पलकों से फिसलने लगे। 
 
दीपिका ने टिशु पेपर उठाया और आंसुओं को पोछा। जैसे जैसे गीत आगे बढ़ते गए, उनकी आंखें भीगती रहीं और कई टिशु पेपर इन आंसुओं से भीगते चले गए। सबको ताज्जुब हो रहा था कि आखिर दीपिका अपनी भावनाओं पर काबू कैसे नहीं रख पा रही हैं? आखिरकार उनके 15 साल के फिल्मी सफर पर गीतों और नृत्य की प्रस्तुति खत्म हुई।
 
दीपिका रोते हुए मंच पर पहुंचीं और पलटकर फिर आंसू पोछे और माइक थामते हुए बोली 'आप सभी कलाकारों ने मुझे 15 साल के फिल्मी सफर की याद दिला दी। यही कारण है कि मैं भावुक हो उठी। दीपिका ने कलाकारों को थैंक्स कहते हुए कहा कि मेरे जब बच्चे होंगे, तब मैं उन्हें यह वीडियो दिखाऊंगी, जो मैंने अपने मोबाइल में कैद किया है। कहूंगी कि मेरे ये 15 साल का निचोड़ है। मुझे उन्हें और कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी।

स्टार प्लस ने 28 दिसम्बर के डांस+5 के इस शो का प्रोमो यू-ट्‍यूब पर 26 दिसम्बर को ही लांच कर दिया था, जिसे अब तक 37 लाख 75 हजार से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं।
 
यूं तो दीपिका पादुकोण फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आई थीं, लेकिन अपने फिल्मी सफल को देखकर वो इस कदर अतीत में खो गई कि फिल्म के लिए कुछ कह ही नहीं पाई।

पूर्व ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन प्रकाश पादुकोण की बेटी और रणबीर सिंह की पत्नी दीपिका की ऑफ एयर रुलाई ने कम से कम यह तो अहसास करवा ही दिया कि बॉलीवुड की चकाचौंध में रहने वाली इन खूबसूरत अदाकाराओं के सीने में भी छोटा-सा दिल रहता है और भावनाएं आंखों के जरिए सबके सामने जाहिर हो सकती हैं। 
इस शो पर भारतीय सेना के जवान भीम के परफार्मेंस पर भी दीपिका फिदा हो गईं। उन्होंने एक गूंगा बनकर स्कूल बैग को क्रॉप बनाकर अपना आइटम पेश किया। बाद में दीपिका ने भीम से वह स्कूल बैग गिफ्ट में मांग लिया, जो एक प्रेमकथा के रूप में स्टेज पर पेश किया गया था। 

दीपिका ने स्कूली बच्चे की तरह बैग पीठ पर बांधा। भीम ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले जवानों में आप बहुत लोकप्रिय है। कृपया उन्हें सलाम कह दीजिए। फिर दीपिका ने अपने तमाम फौजी जवानों को प्यार भरा सलाम भेजा... Photo courtesy: Star Plus

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

युध्रा के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने की कड़ी मेहनत, 20 किलो वजन किया कम

कभी ट्रेन में गाने गाते थे आयुष्मान खुराना, डेब्यू फिल्म के लिए मिला था अवॉर्ड

शबाना आजमी के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे, IFFSA टोरंटो 2024 में दिग्गज एक्ट्रेस को किया जाएगा सम्मानित

ईद 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर!

सिनेमाघरों में दोबारा लौटी तुम्बाड ने तोड़े रिकॉर्ड, सोहम शाह ने किया तुम्बाड 2 का ऐलान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More