पाकिस्तानी फैन ने IND vs PAK मैच देखने के लिए बेचा 8 लाख में ट्रैक्टर, हाथ लगी निराशा

कृति शर्मा
सोमवार, 10 जून 2024 (14:55 IST)
Pakistani Fan sold tracter to buy India Pakistan Match Ticket : भारत और पाकिस्तान के बीच खेल जगत में  हमेशा मैच हाई वोल्टेज रहता है ख़ास कर एक क्रिकेट मैच, ये दोनों देश एक दूसरे से बस ICC टूर्नामेंट में ही टकराते हैं और फैन्स इस मैच को देखने के लिए बड़ी तादाद में आते हैं और अपनी टीम के लिए उनका जोश उनके सिर चढ़ कर बोलता है।

इस साल इन दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच USA में खेला गया, इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तान के एक फैन में 3,000 अमरीकी डॉलर का  टिकट खरीदने के लिए अपना ट्रैक्टर ही बैच दिया।  USD 3000 ticket (INR 2,50,000 approx./8,40,000 approx. Pakistani Rupee)
 
लेकिन इतने पैसे खर्च करने के बाद उसके हाथ लगी भी तो सिर्फ निराशा, पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच 6 रनों से हार गया। मैच के बाद जहाँ स्टेडियम के बाहर ढोल बज रहे थे, नीला समंदर दिखाई दे रहा था, वहीँ यह पाकिस्तानी फैन आँखों में निराशा लिए खड़ा था, न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उस फैन ने कहा

"मैंने 3000 अमेरिकी डॉलर का टिकट पाने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया है। जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमने नहीं सोचा था कि हम यह गेम हारने वाले हैं। हमने सोचा कि यह एक हासिल करने योग्य स्कोर है। खेल हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए, मैं आप सभी (भारतीय प्रशंसकों) को बधाई देता हूं।"
 

 
इंदौर के राजवाड़ा में जश्न का माहौल 
(India win celebration in Rajawada, Indore)
 
पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद राजवाड़ा में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ ने जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। 

<

IND vs PAK : पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद Indore के Rajwada में दिखा जश्न का माहौल 

(Video Credit : Social Media) #INDvsPAK #indvpak #indore #PakvsInd #rohitsharma #jaspritbumrah #viratkohli #t20worldcup #t20USA #Viralvideo pic.twitter.com/wXD8qaxdWo

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) June 9, 2024 >
ALSO READ: IND vs PAK : गर्व है इस बात पर कि Jasprit Bumrah भारत के लिए खेलते हैं, भारत की जीत पर भावुक हुए फैन्स
मैच की बात करें तो अमेरिका में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीत आकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, भारत ने हिलते डुलते सिर्फ 119 रन ही बनाए, बल्लेबाजी में ऋषभ पंत के अलावा किसी का भी प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, उन्होंने 42 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान भी पाकिस्तान टीम ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए उनके 4 कैच छोड़े जिससे उन्हें जीवनदान मिला, भारत के मात्र 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

रोहित कोहली की जगह लेने का सोचना भी शुभमन गिल को दबाव में ला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

नीरज चोपड़ा की जगह किशोर जेना पर होगी निगाहें, ओलंपिक से पहले डायमंड लीग में भाग लेंगे यह खिलाड़ी

अगला लेख
More