T20I इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया लॉकी फर्ग्युसन ने

WD Sports Desk
मंगलवार, 18 जून 2024 (12:32 IST)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने सोमवार को यहां इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया जब उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे किफायती गेंदबाजी की।

फर्ग्युसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाए। फर्ग्युसन के शानदार स्पेल ने उन्हें इस प्रारूप के इतिहास में केवल दूसरा गेंदबाज बना दिया जिसने अपने चारों ओवर मेडन फेंके। उन्होंने कनाडा के साद बिन जफर की बराबरी की।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप सी मैच में चार ओवर में चार मेडन फेंकते हुए तीन विकेट चटकाकर रिकॉर्ड गेंदबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने सोमवार को यहां टीम की सात विकेट की जीत के बाद कहा कि इस तरह के विकेट पर पता नहीं होता कि कितने रन प्रतिस्पर्धी रहेंगे।

फर्ग्युसन (बिना किसी रन के तीन विकेट), टिम साउथी (11 रन पर दो विकेट), टी20 विश्व कप में अपना अंतिम मैच खेल रहे ट्रेंट बोल्ट (14 रन पर दो विकेट) और ईश सोढ़ी (29 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने पीएनजी की टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ढेर हो गई।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (35), कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 18) और डेरिल मिचेल (नाबाद 19) की पारियों से 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बनाकर जीत दर्ज की।

फर्ग्युसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। वह इस प्रारूप के इतिहास में केवल दूसरे गेंदबाज बने जिसने अपने चारों ओवर मेडन फेंके। उन्होंने कनाडा के साद बिन जफर की बराबरी की।

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए फर्ग्युसन ने टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट, इस पर गेंदबाजी करना अच्छा लगा, टूर्नामेंट से जाना दुखद है, काफी अधिक उम्मीदें थीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट से मदद मिली, स्विंग भी हो रही थी। इन विकेटों पर प्रतिस्पर्धी स्कोर का अनुमान लगाना मुश्किल है, हमने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ़ अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनके खिलाफ हार से हमारा विश्व कप अभियान बर्बाद हो गया।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

रोहित कोहली की जगह लेने का सोचना भी शुभमन गिल को दबाव में ला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

नीरज चोपड़ा की जगह किशोर जेना पर होगी निगाहें, ओलंपिक से पहले डायमंड लीग में भाग लेंगे यह खिलाड़ी

अगला लेख
More