T20I World Cup शुरू होने से पहले ही ब्रायन लारा ने बता दिया था, अफगानिस्तान पहुंच रही है सेमीफाइनल

सिर्फ ब्रायन लारा थे जिन्हें हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने का यकीन था : राशिद खान

WD Sports Desk
मंगलवार, 25 जून 2024 (14:30 IST)
पिछले महीने ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी तो कइयों को हैरानी हुई लेकिन यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर दिखायेंगे।और ऐसा ही हुआ ।अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर आठ चरण के आखिरी मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से आठ विकेट पर हराकर न सिर्फ पहली बार विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई बल्कि आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

काबुलीवाला की कहानी वाले युद्ध से जर्जर इस देश की यह कामयाबी अब क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी।लारा ने मई में पीटीआई संपादकों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा था ,‘‘ वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। चौथे स्थान के लिये मेरा दाव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है। मैने ग्रुपिंग देखी नहीं है लेकिन अफगानिस्तान ने जितने विश्व कप उसने अतीत में खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है।’’


ALSO READ: गुलबदीन की एक्टिंग देख नहीं रुक पाएगी, कोच का इशारा देख लाइव मैच में गिर पड़े , Oscar या Emmy के हकदार

राशिद ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद कहा ,‘‘ हमारे लिये सेमीफाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है । हमने न्यूजीलैंड को हराया तो यह भरोसा बनने लगा था।’’

बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चे से अगुवाई करके चार विकेट लेने वाले राशिद ने कहा ,‘‘ सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वह ब्रायन लारा हैं। हमने उन्हें सही साबित कर दिखाया। जब हम स्वागत पार्टी में उनसे मिले तो मैने उनसे कहा था कि हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे।’’

सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी।तेज गेंदबाज नवीनुल हक और फजलहक फारूकी ने पूरे टूर्नामेंट में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।राशिद ने कहा ,‘‘टी20 क्रिकेट में अच्छी शुरूआत से बीच के ओवरों में मदद मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ने शानदार शुरूआत दी जिससे हमारी राह आसान हो गई।’’

बारिश के कारण खेल कई बार रोका गया ।राशिद ने कहा कि वे दस विकेट लेने के लिये मानसिक रूप से तैयार थे।उन्होंने कहा ,‘‘ बारिश हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हमें पता था कि पूरे 20 ओवर खेलकर दस विकेट लेने हैं। इसी तरीके से हम जीत सकते थे। गुलबदिन को ऐंठन हो गई थी लेकिन उसका विकेट हमारे लिये अहम था।’’

कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमारे लिये भी बड़ी उपलब्धि है। हमने अंडर 19 स्तर पर यह किया है लेकिन इस स्तर पर नहीं। मैं बयां नहीं कर सकता कि देश में क्या माहौल होगा। हमें हर हालत में सेमीफाइनल में पहुंचना था ताकि देशवासियों को यह खुशी दे सकें।’’ (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

रोहित कोहली की जगह लेने का सोचना भी शुभमन गिल को दबाव में ला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

नीरज चोपड़ा की जगह किशोर जेना पर होगी निगाहें, ओलंपिक से पहले डायमंड लीग में भाग लेंगे यह खिलाड़ी

अगला लेख
More