टी-20 विश्वकप में ओपनिंग करेंगे विराट, यह हो सकता है फायदा और नुकसान

Webdunia
मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (16:57 IST)
अबुधाबी:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दो अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि उन्हें टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है।

इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने मुंबई इंडियन्स के लिये पिछले दो मैचों में 32 गेंदों पर 84 और 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाये लेकिन उनके ये प्रयास काम नहीं आये क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स से नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी।

रोहित शर्मा भारत के लिये सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। टी20 में केएल राहुल और कोहली उनके साथ पारी का आगाज करते रहे हैं लेकिन आगामी टी20 विश्व कप में किशन भी यह भूमिका निभा सकते हैं।

किशन ने कहा, ‘‘मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद है और यही बात विराट भाई ने भी कही है। लेकिन शीर्ष स्तर पर आपको हर चीज के लिये तैयार रहना होता है। ’’किशन को खुशी है कि उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है जो कि एक बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिये अच्छा है।उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले अच्छी लय में लौटना मेरे लिये और टीम के लिये अच्छा है। ’’

मुंबई इंडियन्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये कम से कम 170 रन के अंतर से जीत हासिल करनी थी जो कि लगभग असंभव था हालांकि पांच बार के चैंपियन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में 235 रन बनाये थे।किशन ने कहा, ‘‘अच्छी मानसिक स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे पता था कि हम करो या मरो की स्थिति में हैं। यह सिर्फ इरादा और सकारात्मक मानसिकता थी।’’

उन्होंने कहा, "आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। उस मानसिकता में रहना महत्वपूर्ण है। मैंने विराट भाई, एचपी (हार्दिक पांड्या), केपी (पोलार्ड) के साथ बातचीत की और वे भी ऐसे ही इरादों के साथ उतरे थे।’

आईपीएल 2021 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

विराट कोहली ने कुल 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। इनमें से ज्यादातर मैचों में उन्होंने ओपनिंग ही की है। सलामी बल्लेबाजी का यह प्रयोग औसत ही नजर आता है। पूरे टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 72 नाबाद रहा जो उन्होंने राजस्थान के खिलाफ बनाया था।

विराट के सलामी बल्लेबाजी करने का फायदा-

विराट कोहली के सलामी बल्लेबाजी करने का यह फायदा हो सकता है कि उनको टीम के लिए रन बटोरने का सबसे ज्यादा समय मिलेगा। भारत विराट कोहली के लिए एक खूंटा गाढ़ के रखने की योजना बना सकता है और दूसरे छोर के खिलाड़ी को तेजी से रन बनाने की हिदायत दे सकता है। इससे दूसरे युवा खिलाड़ियों को तेजी से रन बनाने की आजादी मिलेगी।

विराट के सलामी बल्लेबाजी करने के नुकसान-

टी-20 विश्वकप एक अहम टूर्नामेंट है। विराट कोहली के लिए तो यह कप्तान के तौर पर आखिरी टी-20 टूर्नामेंट रहेगा। इस विश्वकप में जहां सलामी बल्लेबाजी के लिए इतने सारे विकल्प मौजूद हैं वहां विराट कोहली का ओपनिंग पर उतरना थोड़ा अजीब लगता है। इसके अलावा पहले पॉवरप्ले में ज्यादा खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल के अंदर होते हैं। ऐसे में कोई भी मिस हिट शॉट फील्डर के पास चला गया तो कोहली जल्द आउट हो सकते हैं। वहीं कोहली अगर सेट होने में थोड़ा समय लेते हैं तो पॉवरप्ले का फायदा टीम नहीं उठा पाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More