Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हसन अली के कैच छोड़ने के बाद वेड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, झूमे नेटिजन्स

हमें फॉलो करें हसन अली के कैच छोड़ने के बाद वेड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, झूमे नेटिजन्स
, गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (23:42 IST)
पाकिस्तान की टीम इस टी-20 विश्वकप में बहुत दिलेरी से खेली और ऐसा लग रहा था कि आज भी वह जीतेगी लेकिन यह जीत का सिलसिला कभी ना कभी तो टूटना ही था।

पाकिस्तान के सिर्फ 2 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। फकर जमान और हसन अली। फकर जमान ने तो 32 गेंदों पर 55* (3 चौके, 4 छक्के) रन बनाकर सेमीफाइनल में अपना फॉर्म पा लिया लेकिन हसन अली कुछ खास नहीं कर सके।

उल्टा अगर यह कहें की पाकिस्तान के फाइनल ना जाने का कारण हसन अली बने तो गलत नहीं होगा। अपने आखिरी ओवर में 15 रन देने के बाद हसन अली ने ऐसी गलती की जिसे पाकिस्तानी लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।हसन अली गेंदबाजी में भी खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पैल में 44 रन दिए।
webdunia

शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी को लगातार 3 छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया।इसके बाद ट्विटर पर मैथ्यू वेड की तारीफों में पुल बांधे गए और हसन अली का मजाक उड़ा।

इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और फकर जमान के अर्धशतक के बलबूते पर पाकिस्तान 176 रनों तक पहुंच पाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बावजूद इसे लक्ष्य को एक ओवर पहले पा लिया। अब फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार पहुंचा टी-20 विश्वकप के फाइनल में