More
लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम ने सुपर 12 चरण के करो या मरो के मैच में सात विकेट पर 142 रन बनाये। उसके नामी गिरामी बल्लेबाजों ने हालांकि एक बार फिर निराश किया । निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाये। उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाये।वाह! क्या मुक़ाबला था. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच. आखिरी ओवर में क्या जबरदस्त गेंदबाज़ी की है आद्रें रसेल ने. इसी को कहते हैं टी-20 का असली अनुभव. गज़ब...मज़ा आ गया! 17वें ओवर में सिर्फ 3 रन देकर ब्रावो ने मैच का पासा पलट दिया था. और फिर लिटन दास का विकेट. मुझे लगता है कि महमूदुल्लाह ने अटैक करने में थोड़ी देर कर दी. वेस्टइंडीज़ को बधाई! #t20worldcup #SabseBadaStadium #wivsbng
- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 29 Oct 2021
इससे पहले बांग्लादेश के लिये स्पिनर महेदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम तथा मुस्ताफिजूर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर दो दो विकेट लिये।
इससे पहले आंद्रे रसेल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा। इससे पहले पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया । चेस और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले। पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाये।