लिवाली के दम पर सेंसेक्‍स चढ़ा, निफ्टी भी उछला

Webdunia
शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (16:46 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों के बीच दूरसंचार और ऑटो समूह में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147.01 अंक की छलांग लगाकर 38,389.82 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 52.20 अंक की बढ़त के साथ 11,589.10 अंक पर बंद हुआ।


दूरसंचार क्षेत्र विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है जिससे समूह के सूचकांक में सर्वाधिक 3.35 प्रतिशत अंक की बढ़त रही। ग्रीन फ्यूल इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों की परमिट की अनिवार्यता खत्म करने की सरकार की गुरुवार को की गई घोषणा से ऑटो समूह के सूचकांक में 2.07 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

इस घोषणा से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से हीरो मोटाकॉर्प्स, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों के भाव बढ़ गए। सेंसेक्स की शुरुआत तेजी के साथ 38,314.55 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 38,421.56 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,067.22 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 0.38 प्रतिशत की बढ़त में 38,389.82 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां तेजी में रहीं। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी बढ़त के साथ 11,558.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,603.00 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,484.40 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,589.10 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 32 कंपनियों में तेजी और 18 में गिरावट रही। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझौली कंपनियों ने निवेशकों को अधिक आकर्षित किया। बीएसई का मिडकैप 1.15 प्रतिशत यानी 187.68 अंक की तेजी के साथ 16,504.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत यानी 92.73 अंक की बढ़त के साथ 16,896.95 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,911 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 190 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए जबकि 1,551 में तेजी और 1,170 में गिरावट रही। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

अगला लेख
More