शेयर बाजार में चौथे दिन रही तेजी

Webdunia
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (18:15 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच एक्सिस बैंक के शेयरों में रही तेजी और धातु, रिएल्टी तथा बैंकिंग समूह में हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.71 अंक की तेजी में 33,880.25 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 22.90 अंक की तेजी में 10,402.25 अंक पर बंद हुआ।


एक्सिस बैंक की मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा का कार्यकाल तीन साल पहले ही दिसंबर 2018 में खत्म किए जाने की खबरों से बैंक के शेयरों में सर्वाधिक 5.43 प्रतिशत का उछाल रहा। बैंक के निदेशक मंडल ने श्रीमती शर्मा का नया कार्यकाल तीन साल से घटाकर सिर्फ सात महीने कर दिया है। श्रीमती शर्मा ने खुद ही निदेशक मंडल से अपना कार्यकाल घटाने का अनुरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने श्रीमती शर्मा को सीईओ बरकरार रखे जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। बैंक के शेयरों में रही तेजी के दम पर बैंकिंग समूह का सूचकांक भी 0.93 फीसदी बढ़त में रहा। उधर विदेशी बाजारों में भी माहौल सकारात्मक है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कार सहित कई उत्पादों के आयात शुल्क में कटौती की बात की है, जिससे एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई है। अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच जिनपिंग का यह बयान निवेशकों के लिए राहतभरा साबित हुआ है।

उन्होंने कहा है कि विदेशी निवेशकों की चीन के बाजार पहुंच बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, वाहन क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के मालिकाना हक की सीमा बढ़ाई जाएगी और विदेशी कंपनियों के बौद्धिक संपदा की रक्षा की जाएगी। अमेरिका और चीन के बीच बौद्धिक संपदा को लेकर काफी तल्खी है और ऐसे समय में चीन के राष्ट्रपति का यह रुख शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रहा है।

वैश्विक तेजी के साथ सेंसेक्स की शुरुआत भी मजबूत हुई और यह बढ़त के साथ 33,880.11 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,949.98 अंक के उच्चतम और 33,813.30 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 33,8800.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में और 13 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 10,412.90 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 10,424.85 अंक के उच्चतम और 10,381.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 10,402.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझोली कंपनियों में कम लिवाली हुई, जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गई।

बीएसई का मिडकैप 0.18 फीसदी यानी 30.70 अंक की तेजी में 16,653.09 अंक पर और स्मॉलकैप 0.02 फीसदी यानी 3.57 अंक की गिरावट में 17,947.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,840 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,430 में गिरावट और 1,274 में तेजी रही, जबकि 136 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई, जम्मू कश्मीर में मचे दंगल की पूरी कहानी

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

बुधनी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी, 4 दिन पहले कांग्रेस के लिए किया था प्रचार

अगला लेख
More