Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार की बढ़त बरकरार

हमें फॉलो करें शेयर बाजार की बढ़त बरकरार
, मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (17:03 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों के सकारात्मक होने की संभावना से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली के दम पर मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 100.62 अंक की छलांग लगाकर 32,607.37 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.85 अंक उछलकर 10,207.70 अंक पर बंद हुआ।
        
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली से भी बाजार को मजबूती मिली है। पीएसयू, बिजली, यूटिलिटीज तथा दूरसंचार समूहों में निवेशकों ने जमकर निवेश किया। स्वास्थ्य, आईटी, ऑटो, सीडी और टेक समूहों पर बिकवाली का दबाव रहा। 
    
विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संदेशों के दम पर सेंसेक्स बढ़त में 32,619.26 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 32,502.08 अंक के दिवस की निचले स्तर तक का गोता लगाया और एशियन पेंट्स तथा भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में रही तेजी के दम पर 32,670.37 अंक के उच्चतम स्तर तक गया और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 32,607.37 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह बढ़त में 10,218.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,237.745 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,182.40 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,207.70 अंक पर रहा।
   
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत यानी 33.76 अंक की तेजी के साथ 16,181.73 अंक पर पहुंच गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप भी 0.56 प्रतिशत यानी 95.13 अंक की बढ़त के साथ 17,191.68 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,895 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,479 हरे निशान में और 1,281 लाल निशान में बंद हुए,  जबकि 135 के शेयर स्थिर बंद हुए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्थव्यवस्था की सेहत की पड़ताल, बोले अरुण जेटली