Share Market : Sensex नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, Nifty का भी नया रिकॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 जुलाई 2024 (16:45 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 145 अंक से ज्‍यादा यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 84.55 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,586.70 के नए शिखर पर पहुंच गया।
 
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 80,664.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 343.2 अंक तक चढ़कर 80,862.54 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.55 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,586.70 के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 132.9 अंक की बढ़त के 24,635.05 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, मारुति और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
ALSO READ: Share Market : IT शेयरों में भारी लिवाली से Sensex 622 अंक उछला, Nifty भी नई ऊंचाई पर
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,021.60 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
ALSO READ: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, Sensex 80 हजार के पार, Nifty भी नए शिखर पर
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 85.15 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 622 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 80,519.34 अंक पर और एनएसई निफ्टी 186.20 अंक की बढ़त के साथ 24,502.15 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ था।

कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 455 लाख करोड़ के नए उच्चस्तर पर : बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 455 लाख करोड़ रुपए के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 80,664.86 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 343.2 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 80,862.54 अंक पर पहुंचा था।
ALSO READ: BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पहली बार ऑलटाइम हाई, पहुंचा 400 लाख करोड़ के पार
शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,55,06,566.48 करोड़ रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार की दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 3.85 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More