अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से चढ़ा सेंसेक्स

Webdunia
मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (17:49 IST)
मुंबई। बेहतर आर्थिक आंकड़ों और अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार नौवें दिन चढ़ते हुए सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 89.63 अंक की बढ़त में 34,395.06 अंक पर बंद हुआ जो 26 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.19 फीसदी यानी 20.35 अंक चढ़कर 27 फरवरी के बाद के उच्चतम स्तर 10,548.70 अंक पर रहा। मौसम विभाग के सोमवार को जारी पहले पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस साल लगातार चौथे वर्ष मानसून सामान्य रहेगा।

इससे पहले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी सकारात्मक रहे थे। बैंकिंग के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बाजार को सबसे ज्यादा समर्थन मिला जबकि एक्सिस बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी ने बाजार पर दबाव बनाया।

सेंसेक्स 76.37 अंक चढ़कर 34,381.80 अंक पर खुला। हालांकि, एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया जिससे दोपहर बाद कुछ देर के लिए लाल निशान में जाते हुए यह 34,229.83 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। यूरोप में शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से भारतीय बाजार को समर्थन मिला और कारोबार की समाप्ति से पहले 89.63 अंक की मजबूती के साथ 34,434.14 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: यह 34,395.06 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 28.95 अंक की बढ़त के साथ 10,557.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,495.65 अंक के दिवस के निचले और 10,560.45 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 20.35 अंक की तेजी के साथ 10,548.70 अंक पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 16,780.41 अंक और 18,131.99 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,803 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,392 कंपनियों के शेयर हरे और 1,252 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 159 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

अगला लेख
More