रियलिटी, ऑटो और बैंकिंग से मिला बाजार को बल, 239 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Webdunia
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (17:32 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव से होते हुए मंगलवार को अंतत: आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त में बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 238.69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की मजबूती में 38,939.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.45 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,671.95 अंक पर बंद हुआ।
 
शुरुआती बढ़त के बाद दोपहर से पहले शेयर बाजार लाल निशान में चला गया। हालांकि आखिरी डेढ़ घंटे में हुई लिवाली से यह एक बार फिर हरे निशान में पहुंच गया। रियलिटी, ऑटो और बैंकिंग समूहों में तेजी से बाजार को बल मिला।
 
मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,420.48 अंक पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत लुढ़ककर 14,971.59 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स 30.40 अंक की बढ़त में 38,730.93 अंक पर खुला। दूरसंचार और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में बिकवाली के दबाव में कुछ देर बाद यह लाल निशान में लुढ़क गया और दोपहर बाद 38,598.72 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।
 
आखिरी डेढ़ घंटे में हुई लिवाली से बाजार में निवेश धारणा मजबूत हुई और सेंसेक्स 38,978.99 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 238.69 अंक ऊपर 38,939.22 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत चढ़े। टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक में ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। एशियन पेंट्स ने साढ़ी तीन फीसदी का नुकसान उठाया। बीएसई में कुल 2,699 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,376 के शेयर गिरावट में और 1,170 के बढ़त में रहे जबकि शेष 153 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
 
निफ्टी 7.55 अंक चढ़कर 11,612.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 11,569.70 अंक और उच्चतम स्तर 11,683.90 अंक रहा। अंत में यह सोमवार के मुकाबले 67.45 अंक की बढ़त में 11,671.95 अंक पपर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 37 हरे निशान में और शेष 13 लाल निशान में रहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More