शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 19 अंक टूटा

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (17:53 IST)
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को मामूली गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 19 अंक टूट गया। निवेशकों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले सतर्क रुख अपनाया।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,672.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह नीचे में 60,583.72 तक गया और ऊंचे में 60,976.59 अंक तक आया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,826.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरुआती बढ़त के बावजूद, वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख का निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच बाजार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार है। इससे मौद्रिक नीति को लेकर रुख का संकेत मिलेगा। 
 
नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध बिकवाल होने तथा अल नीनो के मौसम पर असर की आशंका से भी जोखिम लेने की धारणा प्रभावित हुई। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था।
 
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More