Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Stock Market : सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 85000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया ऑलटाइम हाई

हमें फॉलो करें share market 2023

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (16:50 IST)
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को स्थिर रहे और बीएसई सेंसेक्स मामूली 15 अंक के नुकसान में रहा। कारोबार के दौरान दोनों मानक सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचे थे। जहां बीएसई सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं एनएसई निफ्टी ने 26,000 अंक का स्तर लांघ लिया। हालांकि, बाद में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार मे पहली बार 85,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था जबकि एनएसई निफ्टी कारोबार समाप्ति से पहले ऐतिहासिक 26,000 अंक पर पहुंच गया था।
 
उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,914.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 234.62 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 85,163.23 अंक तक चला गया था।
 
एनएसई निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के साथ 25,940.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 72.5 अंक चढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर 26,011.55 अंक तक चला गया था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं।
 
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे। शंघाई और हांगकांग के बाजार उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 404.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
 
साख निर्धारित करने वाली एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा। उसने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक अक्टूबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.35 प्रतिशत उछलकर 75.64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
 
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 384.30 अंक चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 84,928.61 अंक पर और एनएसई निफ्टी 148.10 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 25,939.05 अंक पर बंद हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat: हादसे को टालने का श्रेय लेने व पटरी से छेड़छाड़ के आरोप में रेलवे के 3 कर्मचारी गिरफ्तार