एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ निवेशकों के लिए क्यों है खास?

नृपेंद्र गुप्ता
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (15:14 IST)
NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd) का IPO इस वर्ष अक्टूबर नवंबर में लांच होने की उम्मीद है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। अभी तक इस आईपीओ की कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन निवेशकों इस आईपीओ को लेकर खासा उत्साह है।
 
देश में भविष्य के लिए ग्रीन एनर्जी पर प्रमुखता से फोकस किया जा रहा है। इस वजह से भी निवेशकों को एनटीपीसी से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में काफी संभावनाएं दिखती है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस आईपीओ का एक बड़ा हिस्सा कंपनी की रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगा। ALSO READ: Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?
 
क्या है NTPC ग्रीन एनर्जी? : NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, NTPC लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह कंपनी भारत में सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कंपनी ने वर्तमान वित्त वर्ष में 3 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट बिजली उत्पादन का है।
 
क्यों है NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO खास? : भारत सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां बना रही है। ऐसे में NTPC ग्रीन एनर्जी जैसे कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है। NTPC ग्रीन एनर्जी, NTPC लिमिटेड की सहायक कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
 
निवेशकों के लिए क्या है खास?
- इस IPO के माध्यम से निवेशक ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश कर सकते हैं।
-ग्रीन एनर्जी सेक्टर में दीर्घकालिक वृद्धि की संभावनाएं हैं।
-NTPC ग्रीन एनर्जी को NTPC लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है।
 
कब आएगा IPO? : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO अक्टूबर-नवंबर 2024 में आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। कंपनी द्वारा सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, एनटीपीसी की यूनिट सिर्फ नए शेयर ही जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारक अपने हिस्से की बिक्री नहीं करेंगे।
 
किसी भी IPO में निवेश से पहले आपको इसके प्राइस बैंड, ओपनिंग डेट, क्लोजिंग डेट, और अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के मामले में अभी इनकी घोषणा नहीं हुई है। बहरहाल सेबी की मंजूरी के बाद यह आईपीओ बाजार में दस्तक देगा। इसकी लिस्टिंग एनएसई पर होगी। ALSO READ: NSE का IPO कब आएगा और निवेशकों को क्यों करना चाहिए इंतजार?
 
गौरतलब है कि देश में इन दिनों आईपीओ की बहार आई हुई है। दीपावली की आसपास हुंडई इंडिया, स्विगी, वारी एनर्जीज, विशाल मेगामार्ट, मोबिक्विक और टाटा प्ले के आईपीओ दिवाली के आसपास ही बाजार में आएंगे। हुंडई इंडिया तो देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रहा है। कंपनी की इस आईपीओ की मदद से 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इनकी मदद से 2024 में कंपनियों द्वारा आईपीओ से फंड जुटाने का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। 2021 में कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 1.18 लाख करोड़ जुटाए थे।
 
डिस्क्लेमर : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

CM मोहन यादव ने की गोवर्धन पूजा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

UP: दलित किशोरी से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी पुलिस हिरासत में

UP: मारपीट व गाली गलौज के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अगला लेख
More