सेंसेक्स में तेजी, 107 अंक चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (17:00 IST)
मुंबई। यूरोपीय बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी में खुलने और घरेलू बाजार में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और रियलिटी सहित 19 समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार की गिरावट से उबरता हुआ 107.30 अंक चढ़कर 31,809.55 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.35 अंक की बढ़त लेकर 9,952.20 अंक पर रहा।
 
बीएसई का सेंसेक्स 52.91 अंक की बढ़त में 31,755.16 अंक पर खुला। निक्केई द्वारा जारी सेवा क्षेत्र के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) से मिले नकारात्मक संकेतों से एक समय बाजार कमजोर भी पड़ा और 31,674.23 अंक के निचले स्तर तक चला गया। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद लगातार दूसरे महीने अगस्त में देश के सेवा क्षेत्र में नए ऑर्डरों में गिरावट का क्रम जारी रहा और इसका पीएमआई 47.5 दर्ज किया गया। जुलाई में पीएमआई 45.9 रहा था।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई तेजी से कारोबार के उत्तरार्द्ध में बाजार ने वापसी की और सेंसेक्स 31,674.23 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत ऊपर 31,809.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां आज लाल निशान में रही, जबकि कोल इंडिया सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। बीएसई के 20 में से मात्र एक समूह दूरसंचार के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई।
 
निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह 20.40 अंक की तेजी में 9,933.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,901.05 अंक के निचले और 9,963.10 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.40 फीसदी चढ़कर 9,952.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 31 कंपनियां हरे निशान में रहीं।
 
दिग्गज और मंझोली कंपनियों की तुलना में छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा। बीएसई का मिड कैप 0.63 फीसदी यानी 97.73 अंक की बढ़त में 15,678.15 अंक पर और स्मॉलकैप 1.03 फीसदी यानी 165.07 अंक की बढ़त में 16,195.22 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,708 कंपनियों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,651 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 905 में गिरावट और 152 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

Moody's ने अदाणी की कंपनियों के साख परिदृश्य को घटाया, Fitch ने कुछ बॉन्ड को नकारात्मक श्रेणी में रखा

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख
More