कंपनियों में हुई खरीदारी से शेयर बाजार में रही तेजी

Webdunia
शुक्रवार, 25 मई 2018 (16:57 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में पिछले दिनों की भारी गिरावट में हो रही लिवाली के जोर और हर वर्ग की कंपनियों में हुई खरीदारी के बल पर शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना रहा।


इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत बढ़कर 34924.87 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.87 प्रतिशत चढ़कर 10605.15 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत अर्थात 242.87 अंक चढ़कर 15904.41 अंक पर और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत अर्थात 197.60 अंक चढ़कर 17151.43 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में टिकाऊ उपभोक्ता समूह में 0.29 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। बढ़त में रहने वाले समूहों में सबसे कम एफएमसीजी समूह में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस मामले में तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 34753.47 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 35 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 35017.93 अंक तक चढ़ा।

इस दौरान बिकवाली के दबाव में यह शुरुआत में ही 34700.52 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरा था। अंत में यह पिछले दिवस के 34663.11 अंक की तुलना में 261.76 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत बढ़कर 34924.87 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 10533.05 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10628.05 अंक के उच्चतम स्तर तक गया।

इसी दौरान बिकवाली होने से यह 10524 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 10513.85 अंक की तुलना में 0.87 प्रतिशत अर्थात 91.30 अंक चढ़कर 10605.15 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 2784 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1630 बढ़त में और 1004 गिरावट में रहे जबकि 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

कश्मीर में चुनाव खत्म होते ही शुरू हो गए आतंकी हमले

पीएम नरेंद्र मोदी रूस के लिए रवाना, जानिए भारत के लिए क्यों खास है दौरा?

BRICS Summit : सम्मेलन से पहले चीन ने कहा- एक सकारात्मक और स्थिर शक्ति बना हुआ है ब्रिक्स

17 दिनों बाद जूनियर डॉक्टर्स ने खत्म की भूख हड़ताल, CM ममता से मुलाकात के बाद लिया फैसला

अगला लेख
More