उत्तर कोरिया की चिंता में सेंसेक्स लुढ़का

Webdunia
शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (17:24 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर उत्तर कोरिया को लेकर जारी चिंता के दबाव में दुनिया के  अन्य शेयर बाजारों के साथ शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट  रही और ये 6 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स 1.01 प्रतिशत यानी 317.74 अंक का गोता लगाते हुए 31,213.59  अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.11 प्रतिशत यानी 109.45 अंक टूटकर  9,710.80 अंक पर आ गया। यह सेंसेक्स का 4 जुलाई और निफ्टी का 7 जुलाई के बाद  का निचला स्तर है। इस सप्ताह सभी 5 कारोबारी दिवस घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में  बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 1,111.82 अंक और निफ्टी 355.60 अंक गिर गया।
 
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से एशियाई शेयर बाजार लाल निशान में  रहे। इससे घरेलू बाजारों में भी निवेश धारणा कमजोर रही। सेंसेक्स 175.41 अंक फिसलकर  31,355.92 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। इसका बीच कारोबार का  उच्चतम स्तर दोपहर के समय 31,379.20 अंक का दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति  से पहले 31,128.02 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ। यह गत दिवस के  मुकाबले 317.74 अंक लुढ़ककर 31,213.59 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियां लाल और शेष 6 हरे निशान में रहीं। खराब तिमाही  परिणाम से भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 5.36 प्रतिशत टूटे। इसके अलावा  महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3 प्रतिशत और ओएनजीसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, रिलायंस  इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी 2 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए। सबसे ज्यादा  3.20 प्रतिशत की तेजी डॉ. रेड्डीज लैब में देखी गई। सेंसेक्स के समूहों में सबसे ज्यादा  दबाव धातु और ऑटो समूहों पर रहा। इनके सूचकांक क्रमश: साढ़े 3 और डेढ़ प्रतिशत से  ज्यादा फिसले।
 
गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के लिए प्रावधान लगभग दुगना करने से चालू वित्त  वर्ष की पहली तिमाही में एसबीआई का एकल मुनाफा 20.45 प्रतिशत घटकर 2,005.53  करोड़ रुपए रह गया। उसका समग्र एनपीए पिछले साल 30 जून के 6.94 प्रतिशत से  बढ़कर इस साल 30 जून को 9.97 प्रतिशत और एनपीए 4.05 प्रतिशत से बढ़कर 5.97  प्रतिशत हो गया है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Share Market : Sensex पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

अगला लेख
More