लगातार दूसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (17:47 IST)
मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा कई सूचीबद्ध कंपनियों के सीमित कारोबार करने के आदेश के कारण जमकर हुई बिकवाली तथा विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुए। 
  
दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.48 अंक लुढ़ककर 32,014.19 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.85 अंक गिरकर 10,000 के आंकड़े के नीचे 9,978.55 अंक पर बंद हुआ। 
       
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली का दबाव देखा गया।  बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत अर्थात 187.12 अंक गिरकर 15,413.15 अंक पर और स्मॉलकैप 1.30 प्रतिशत यानी 209.12 अंक लुढ़ककर 15,900.09 अंक पर रहा।
      
बीएसई का सेंसेक्स 67.38 अंकों की बढ़त के साथ 32,341.05 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 32,354.77 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान इसमें बिकवाली शुरू हो गई और यह 32,000 के आंकड़े के नीचे 31,915.20 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। इसके बाद फिर से इसमें कुछ सुधार आया और यह गत दिवस की तुलना में 0.80 प्रतिशत यानी 259.48 अंक गिरकर 32,014.19 अंक पर बंद हुआ। 
  
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह गत दिवस की तुलना में 10.95 अंक की तेजी में 10,068.35 अंक पर खुला। यह 10,083.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,947 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 78.85 अंक यानी 0.78 प्रतिशत लुढ़ककर 9,978.55 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में कुल मिलाकर 2707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1984 गिरावट में और 600 तेजी में रहे, जबकि 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More