Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार

हमें फॉलो करें नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार
, सोमवार, 10 जुलाई 2017 (18:29 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ दूरसंचार, आईटी और टेक समूहों में हुई जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को एक प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाते हुए नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत यानी 355.01 अंक की मजबूती के साथ 31,715.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 प्रतिशत यानी 97.25 अंक की बढ़त में 9,763.05 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।
 
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज डिजिटल नवाचार कार्यक्रम 'प्रोजेक्ट नेक्स्ट' के लिए दो हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। उसने बताया कि वह वॉयस ओवर रिपीट ओवर एलटीई (वीओएलटीई) तकनीक का परीक्षण कर रही है तथा उसकी योजना जल्द ही इसे लांच करने की है। 
 
यही वह तकनीक है जिसके दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में बाजार में कदम रखते ही क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया और अन्य कंपनियों को कॉल तथा डाटा दरें घटाने पर विवश कर दिया। इस घोषणा के बाद एयरटेल के शेयर 5.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 405.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए।
 
बीएसई में दूरसंचार समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 3.88 प्रतिशत चढ़ा। आईटी और टेक समूहों में भी करीब तीन-तीन प्रतिशत की तेजी देखी गई। चौतरफा लिवाली के बीच रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पादों के एफएमसीजी समूह को छोड़कर अन्य समूहों के सूचकांक भी चढ़े हैं।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 हरे निशान में रहीं। एयरटेल के बाद टीसीएस और विप्रो ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। उनके शेयर साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे। कोल इंडिया के शेयर सवा तीन प्रतिशत और ल्युपिन के करीब तीन प्रतिशत चढ़े। 
 
अब तक अच्छे मानसून, खरीफ का रकबा बढ़ने और जीएसटी के सफलतापूर्वक लागू होने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स 149.99 अंक चढ़कर 31,510.62 अंक पर खुला और पूरे दिन मजबूत बढ़त में रहा। 
 
शुरुआती कारोबार में 31,471.41 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 31,768.39 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 355.01 अंक ऊपर 31,715.64 अंक पर बंद हुआ। 
 
बड़ी कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत चढ़कर 15,041.54 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत की बढ़त में 15,899.12 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,809 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,556 में तेजी और 1,088 में गिरावट रही, जबकि 165 कंपनियों के शेयरों के भाव अंतत: अपरिवर्तित रहे।
 
निफ्टी 53.50 अंक की तेजी में 9,719 अंक पर खुला। कारोबार के आरंभ में ही 9,646.45 अंक के दिवस के निचले स्तर और बाजार बंद होने से पहले 9,772.20 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 97.25 अंक ऊपर 9,763.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 45 कंपनियां हरे निशान में और छह लाल निशान में रहीं।
 
वैश्विक स्तर पर अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। जापान का निक्की 0.76 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत फिसल गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.51 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
 
बीएसई के समूहों में दूरसंचार में सर्वाधिक 3.88 प्रतिशत की तेजी रही। टेक समूह का सूचकांक 2.95 और आईटी का 2.92 प्रतिशत चढ़ा। पीएसयू में 1.71, धातु में 1.43, पूंजीगत वस्तुओं में 1.19, स्वास्थ्य में 1.14, इंडस्ट्रियल्स और बैंकिंग में 1.06 तथा यूटिलिटीज में 1.03 प्रतिशत की तेजी रही। एफएमसीजी की 0.01 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य समूहों का सूचकांक भी हरे निशान में रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 5.39 प्रतिशत, टीसीएस के 4.66, विप्रो के 4.64, कोल इंडिया के 3.25, ल्युपिन के 2.96, इंफोसिस के 2.46, सनफार्मा के 2.42, टाटा मोटर्स के 2.28, ओएनजीसी के 1.97, भारतीय स्टेट बैंक के 1.91, एलएंडटी के 1.56, हीरो मोटाकॉर्प के 1.36, एक्सिस बैंक के 1.28, अदानी पोर्ट्स के 1.24 और एशियन पेंट्स के 1.15 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
 
डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर 0.99 प्रतिशत, टाटा स्टील और पावर ग्रिड दोनों के 0.98, बजाज ऑटो के 0.80, सिप्ला के 0.72, एचडीएफसी बैंक के 0.68, एनटीपीसी के 0.66, आईसीआईसीआई बैंक के 0.59, एचडीएफसी के 0.55, कोटक महिंद्रा के 0.34, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.11 और मारुति सुजुकी के 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहे। नुकसान उठाने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.54 प्रतिशत, आईटीसी के 0.25 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.20 प्रतिशत टूटे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरटेल ने ग्राहकों के लिए बनाई यह योजना