शेयर बाजार 4 महीने के उच्चतम स्तर पर

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (16:44 IST)
मुंबई। बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार की तेजी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत यानी 84.97 अंक चढ़कर पिछले साल 04 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 28,226.61 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 0.20 फीसदी यानी 17.85 अंक की बढ़त के साथ 5 अक्टूबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 8,734.25 अंक पर पहुंच गया। 
 
जनवरी में भी वाहनों की बिक्री कमजोर बने रहने से ऑटो कंपनियों पर दबाव रहा। वहीं अमेरिका में ग्रीनकार्ड धारकों को आव्रजन में राहत दिए जाने से दवा तथा आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.31 प्रतिशत का मुनाफा डॉ. रेड्डीज लैब ने कमाया। सबसे ज्यादा 2.49 प्रतिशत की गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखी गई। सेंसेक्स में नुकसान उठाने वाली शीर्ष चार कंपनियां ऑटो क्षेत्र की रहीं। 
 
गत दिवस की तेजी जारी रखते हुए सेंसेक्स 26.19 अंक चढ़कर 28,167.83 अंक पर खुला, लेकिन अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों के लाल निशान में रहने से शुरुआती कारोबार में इस पर भी दबाव रहा। दोपहर से पहले जारी उतार-चढ़ाव के बीच एक समय यह 28,070.81 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन अंतत: आईटी और दवा कंपनियों की तेजी ने बाजार को हरे निशान में ला दिया। कारोबार के दौरान 28,299.92 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 84.97 अंक चढ़कर 28,226.61 अंक पर बंद हुआ।
 
कुल मिलाकर बाजार में धारणा मजबूत रही। बीएसई के 20 में से 15 समूह हरे निशान में रहे। मझौली तथा छोटी कंपनियों में करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.92 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,205.36 अंक और 12,278.62 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2934 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1582 हरे निशान में और 1222 लाल निशान में बंद हुए जबकि 130 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
निफ्टी भी 8.35 अंक की तेजी के साथ 8724.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8685.80 अंक के दिवस के निचले तथा 8757.60 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 17.85 अंक की बढ़त के साथ 8,734.25 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपड़ी पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More