Share Market : बिकवाली के दबाव में Sensex 427 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (16:57 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में 2 दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 427 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 126 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
 
कारोबारियों के अनुसार, कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 79,942.18 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Market Today: पूंजी निकासी से शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 545 और Nifty में 124 अंक की आई गिरावट
सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। इसके रुख के उलट मारुति, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 548.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, निकट भविष्य में बाजार दो कारकों...सकारात्मक और नकारत्मक... से प्रभावित होगा। सकारात्मक बात एफआईआई की बिकवाली में तेजी से आ रही कमी है और यह मंगलवार को 548 करोड़ रुपए रहा। यह संकेत है कि ‘भारत में बेचो और चीन में खरीदो’ का जो रुख था, वह समाप्त होने जा रहा है।
ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट, Sensex 570 और Nifty 178 अंक फिसला
उन्होंने कहा, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एफआईआई की बिकवाली नरम होने से निकट भविष्य में बाजार को गति मिलने की उम्मीद है। बाजार पर त्योहारों का भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
 
हालांकि तेजी का रुख लंबे समय तक बने रहने की संभावना कम है क्योंकि दूसरी तिमाही में कंपनियों के वित्तीय परिणाम इस बात के संकेत हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 में यह नरम रहेगा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की सकारात्मक दायरे में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 71.57 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 363.99 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 127.70 अंक का लाभ रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

शरद पवार ने किया आंसू पोंछने का नाटक, रैली में मौजूद लोग नहीं रोक पाए हंसी

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल का दावा, सफाई कर्मचारियों को माहांत से पहले मिला वेतन और दिवाली बोनस

MP कांग्रेस में कलह, जीतू पटवारी की कार्यकारिणी मे शामिल इंदौर, भोपाल के दो बड़े नेताओं का इस्तीफा

NSE के कुल ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार, महाराष्‍ट्र सबसे आगे

WGC की तिमाही रिपोर्ट में खुलासा, भारत में सोने की मांग 18 प्रतिशत बढ़कर हुई 248.3 टन

भारत में अमेरिकी राजदूत 'तौबा तौबा' गाने पर ऐसे थिरके, क्‍या बोला सोशल मीडिया?

अगला लेख
More