मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर वित्त, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, दूरसंचार, ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी समेत 12 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी बढ़त पर रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.34 अंक की छलांग लगाकर 58683.99 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 172.95 अंक उछलकर 17498.25 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।
इस दौरान मिडकैप 0.78 फीसदी बढ़कर 24,037.80 अंक और स्मॉलकैप 1.09 फीसदी चढ़कर 28,129.47 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3509 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2121 में तेजी, जबकि 1281 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रहीं।
बीएसई में वित्त समूह में सबसे अधिक 1.71 प्रतिशत की तेजी, जबकि धातु समूह में सबसे अधिक 2.89 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा सीडीजीएस 1.06, एफएमसीजी 0.58, इंडस्ट्रियल्स 1.25, आईटी 1.15, दूरसंचार 1.09, ऑटो 1.20, बैंकिंग 1.36, कैपिटल गुड्स 1.14, टेक 0.97 और रियल्टी समूह के शेयर 1.49 फीसदी चढ़े।
वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10, हांगकांग का हैंगसैंग 1.39 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.96 प्रतिश्त चढ़ा, जबकि जर्मनी का डैक्स 1.35 और जापान का निक्केई 0.80 प्रतिशत लुढ़क गया।(वार्ता)