बाजार में 5वें दिन भी रही तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (18:11 IST)
मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को पांचवें दिन भी तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 117 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी एक समय 15,000 अंक से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं करने लेकिन उदार रुख बनाए रखने के निर्णय के बाद बाजार में यह तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 51000 अंक के स्तर को पार कर गया था, लेकिन अंत में यह 117.34 यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,731.63 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी एक समय 15,000 अंक से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आई और अंत में यह 28.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,924.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रहा। इसें 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा कोटक बैंक, डॉ. रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में भी अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एचसीएल टेक शामिल हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रही है। मानक निफ्टी एक समय 15,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर निकल गया। हालांकि बाद में यह 15,000 के नीचे बंद हुआ।

उन्होंने कहा, आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा मोटे तौर पर आशा के अनुरूप रही। गिल्ट खाते के जरिए बांड बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी और लक्षित दीर्घकालीन रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) के तहत सदा सुलभ आधार पर एनबीएफसी के लिए कोष की उपलब्धता जैसे कदमों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

इससे पहले, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और सरकार के उच्च स्तर पर कर्ज को प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त नकदी के जरिए अर्थव्यवस्था को समर्थन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में तेजी रही।इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 1 डॉक्टर सहित 6 मजदूरों की मौत

Andhra Pradesh : ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील

MP में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान, बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा मैदान में

देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, सुहागिन महिलाओं ने चन्द्रमा देख खोला उपवास

Muhurat Trading : दिवाली पर BSE और NSE करेंगे मुहूर्त कारोबार, जानिए विस्‍तार से...

अगला लेख
More