सेंसेक्स 178 अंक और चढ़ा, निफ्टी 10600 अंक के पार

Webdunia
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (17:45 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 178 अंक मजबूत हुआ। कारोबारियों ने कहा कि कैडिला हेल्थकेयर की जायडस को कोविड-19 के टीके के मानव परीक्षण की अनुमति मिलने से भी घरेलू निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 36,110.21 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 177.72 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,021.42 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.65 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,607.35 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत तक चढ़ गया। बजाज ऑटो, टीसीएस, टाइटन, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के आंकड़े बेहतर रहने के बाद वॉल स्ट्रीट में वार तेजी आई। इससे शुक्रवार को एशियाई बाजारों में बढ़त रही। एशियाई बाजारों के संकेतों से यहां भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

हालांकि उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीके को लेकर सकारात्मक खबर के बावजूद दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़ने से निवेशक चिंतित है। दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1.08 करोड़ हो गई है। अब तक यह महामारी 5.20 लाख लोगों की जान ले चुकी है।

भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले 6.25 लाख हो गए हैं। अब तक इस महामारी से 18,213 लोगों की जान गई है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.69 प्रतिशत टूटकर 42.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 38 पैसे की बढ़त के साथ 74.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

काशी-विश्वनाथ, अयोध्या की तर्ज पर पुष्कर को किया जाएगा विकसित : दीया कुमारी

छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय बोले- नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया

गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की पूर्ति, राहुल का मोदी पर निशाना

योगी आदित्यनाथ की कुर्सी के नीचे सुरंग, मंडराया खतरा

Delhi में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, CM आतिशी ने बदली दफ्तरों की टाइमिंग

अगला लेख
More