Corona महामारी के डर से सेंसेक्‍स 552 अंक लुढ़का

Webdunia
सोमवार, 15 जून 2020 (18:56 IST)
मुंबई। देश-दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ने और संक्रमण की दूसरी लहर चलने की चिंता में देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 552 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159 अंक गिर गया।

दिन के कारोबार के दौरान 857 अंकों से अधिक की गिरावट के बाद 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार की समाप्ति पर 552.09 अंक यानी 1.63 प्रतिशत टूटकर 33,228.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 159.20 अंक या 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,813.70 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयर में दर्ज की गई, इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में भी बिकवाली देखने को मिली।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, सन फार्मा और ओएनजीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान बीएसई बेंकेक्स, रियल्टी, फाइनेंस, कैपिटल गुड्स और बिजली क्षेत्र के सूचकांक 3.53 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ऊर्जा और हेल्थकेयर सूचकांक में 0.90 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

मिड कैप सूचकांक में 1.15 प्रतिशत की गिरावट हुई, जबकि स्मॉल कैप सूचकांक सपाट बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख भारतीय सूचकांकों में 15 जून को गिरावट हुई। बाजार में तेज गिरावट हुई, हालांकि यूरोपीय सूचकांकों और डाउ वायदा के अनुरूप ही उनमें कुछ सुधार हुआ।

उन्होंने कहा कि चीन और अन्य देशों में कोरोनावायरस मामलों के फिर बढ़ने से वैश्विक आर्थिक सुधार की संभावनाओं को झटका लगा है, जिससे दुनियाभर में शेयर बाजारों में गिरावट हुई। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल के बाजारों में भी 4.76 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के शेयर बाजारों में भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.93 प्रतिशत गिरकर 38.37 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

विदेशी विनिमय बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 76.03 पर बंद हुआ।दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़े मामलों की संख्या 79 लाख से अधिक हो गई है और अब तक इससे 4.33 लाख लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3.32 लाख हो गई है जबकि 9,520 लोगों की इससे मौत हुई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

PM मोदी और शाह के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव को क्यों कहा अजीब, बोले- कीजिए 23 नवंबर का इंतजार

दिल्ली में बंद हुए स्कूल, आज से होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

अगला लेख
More