बाजार ने की नुकसान की भरपाई, सेंसेक्स 243 अंक उछला

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2020 (17:00 IST)
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान हुई गिरावट की भरपाई की और 243 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार बढ़त और यूरोपीय बाजारों में तेजी वापस आने से बाजार को मजबूती मिली।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,190.27 अंक गिरकर 32,348.10 के निचले स्तर पर पहुंच गया, हालांकि बाद में जोरदार वापसी करते हुए सूचकांक 242.52 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 33,780.89 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 70.90 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 9,972.90 पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के कारोबार के दौरान 9,544.35 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी एमएंडएम में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), टाइटन और बजाज ऑटो भी मुनाफे में रहे।

दूसरी ओर ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान आईटी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला, क्योंकि ऐसी खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ए-1बी सहित कई रोजगार वीजा को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं।

शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 506.35 अंकों या 1.47 प्रतिशत और निफ्टी में 169.25 अंकों या 1.66 प्रतिशत की कमी आई। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की आशंका के चलते डाउ जोंस में मार्च से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट हुई, जिसके चलते एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई।

हालांकिआरआईएल के साथ ही बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में सुधार और यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू बाजार को मजबूती मिली। विश्लेषकों के अनुसार शुरुआती कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेतों, विदेशी कोषों के बाहर जाने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।
इस दौरान बीएसई ऑटो, ऊर्जा, दूरसंचार, रियल्टी और बुनियादी धातु के सूचकांकों में 2.91 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि आईटी, टेक और बिजली क्षेत्र के सूचकांकों में 1.49 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली।(भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

BRICS Summit : सम्मेलन से पहले चीन ने कहा- एक सकारात्मक और स्थिर शक्ति बना हुआ है ब्रिक्स

17 दिनों बाद जूनियर डॉक्टर्स ने खत्म की भूख हड़ताल, CM ममता से मुलाकात के बाद लिया फैसला

Delhi : रोहिणी विस्फोट के बाद बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा, रेलवे और मेट्रो के कर्मचारियों को किया अलर्ट

UP के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त, 5 लोगों की मौत

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, मंत्री इरफान अंसारी को जामताड़ा से टिकट

अगला लेख
More