कच्चे तेल के दबाव में लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में आई गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (17:19 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में तेज उछाल और घरेलू स्तर पर बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 72.98 अंक यानी 0.19 प्रतिशत लुढ़ककर 38,750.13 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,552.50 अंक पर बंद हुआ।

कच्चे तेल में आज जबरदस्त तेजी रही। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 3 प्रतिशत चढ़कर 66 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। इससे घरेलू बाजार में निवेशकों का विश्वास कमजोर हुआ। आरंभ में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट रहने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही।

बीएसई का सेंसेक्स 117.99 अंक की तेजी के साथ 38,941.10 अंक पर खुला और दोपहर बाद 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 39,021.84 अंक पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन कच्चे तेल की कीमत में तेजी लौटने से बाजार में बिकवाली हावी हो गई। सेंसेक्स 38,684.85 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 72.98 अंक ऊपर 38,750.13 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.41 प्रतिशत चढ़कर 14,553.88 अंक पर और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत की तेजी में 13,776.58 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,594 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,252 के शेयर गिरावट में और 1,192 के बढ़त में रहे 150 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी 18.25 अंक की बढ़त में 11,601.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,639.55 अंक और निचला स्तर 11,538.60 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 30.40 अंक नीचे 11,552.50 अंक पर रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

मिजोरम में ऑनलाइन ठगों का कहर, 9 महीने में लूटे 8 करोड़ रुपए

जीवित पति को मृत दिखाकर पा रही थी विधवा पेंशन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

Delhi : महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 प्रतिमाह, अरविंद केजरीवाल बोले कर रहा हूं प्रबंध

यूपी के बाहुबली MLA राजा भैया ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा वापस लिया

क्‍या आयकर कानून में होगा बदलाव, विभाग को मिले 6500 सुझाव

अगला लेख
More