अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से बाजार चढ़ा, बढ़त में रहा सेंसेक्‍स

Webdunia
सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (17:04 IST)
मुंबई। अच्छे मानसून के पूर्वानुमान तथा विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन लिवाली का जोर रहा और मुख्य सूचकांक करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.73 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त में 38,905.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.90 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,690.35 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 2 अप्रैल के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।

मौसम विभाग ने आज दक्षिण-पश्चिम मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया। इसमें मानसून के सामान्य रहने तथा दीर्घावधि औसत का 96 प्रतिशत बारिश होने की बात कही गई है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती की उम्मीद है। इस घोषणा से घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर सात फीसदी से ज्यादा चढ़े। अच्छे तिमाही परिणाम से टीसीएस में पौने पांच फीसदी और कोल इंडिया में साढ़े चार फीसदी की बढ़त देखी गई। टाटा स्टील के शेयर भी करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़त में रहे। उम्मीद से कमजोर तिमाही परिणाम के कारण इंफोसिस के शेयर करीब तीन फीसदी लुढ़क गए।

धातु समूह में सबसे ज्यादा सवा दो फीसदी की बढ़त देखी गई जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से तेल एवं गैस समूह में गिरावट रही। सेंसेक्स 38.43 अंक चढ़कर 38,805.54 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में बना रहा। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 38,780.08 अंक और उच्चतम स्तर 38,976.58 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 138.73 अंक ऊपर 38,905.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 11 के लाल निशान में रहे।

निफ्टी भी 23.55 अंक की बढ़त में 11,667 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,648.25 अंक के दिवस के निचले और 11,704.60 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 46.90 अंक चढ़कर 11,690.35 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियों के शेयर हरे तथा अन्य 20 के लाल निशान में बंद हुए।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 15,501.89 अंक और 15,115.20 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,800 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,455 के शेयरों में लिवाली और 1,128 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 217 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव से होते हुए अंत में अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

Narendra Modi Birthday: तीसरी पारी में क्यों खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं PM नरेन्द्र मोदी

केजरीवाल की भरोसेमंद अतिशी मार्लेना होगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानेंं क्यों पार्टी ने लगाया दांव?

केजरीवाल के बाद आतिशी संभालेंगी दिल्ली की कमान, होंगी तीसरी महिला CM

live : आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्‍यमंत्री, आप विधायक दल की बैठक में फैसला

अमित शाह ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, 100 दिन के कार्यकाल की 10 खास बातें

अगला लेख
More