भारत ने 2-0 से टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा किया

नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों से हराया

Webdunia
सोमवार, 10 नवंबर 2008 (17:29 IST)
भार त न े ऑस्ट्रेलिय ा क ो चौथ े टेस् ट मै च मे ं 172 र न स े हराक र बॉर्ड र- गावस्क र ट्रॉफ ी जी त ल ी है । पिछल ी बा र इ स प र ऑस्ट्रेलिय ा क ा कब्ज ा था । भार त क े लि ए आ ज दोहर ी खुश ी क ा दि न ह ै, क्योंक ि इ स जी त क े सा थ ह ी व ह आईसीस ी टेस् ट रैंकिं ग मे ं दूसर े स्था न प र पहुँ च गय ा है ।

ऑस्ट्रेलिय ा क ो मै च जीतन े क े लि ए 382 रनो ं क ा लक्ष् य मिल ा थ ा, लेकि न पूर ी टी म 209 रनो ं प र ह ी सिम ट गई । भार त क ी तर फ स े हरभजनसिं ह न े 64 र न देक र 4 विके ट लि ए, जबक ि अमि त मिश्र ा न े 27 र न देक र 3 व ईशां त शर्म ा न े 31 र न क ी कीम त प र 2 खिलाड़ियो ं क ो पैवेलिय न पहुँचाया ।

पदार्प ण टेस् ट मे ं 12 विके ट प्राप् त करन े वाल े ऑस्ट्रेलिय ा क े जेस न क्रेज ा क ो ' मै न ऑ फ द मै च' औ र श्रृंखल ा मे ं 15 विके ट लेन े वाल े ईशां त शर्म ा क ो ' मै न ऑ फ द सिरी ज' घोषि त किय ा गया । ईशां त क ो चमकील े प्रदर्श न क े लि ए चमचमात ी हु ई टोयोट ा ऐल्टि स का र क ी चाब ी द ी गई ।

नागपुर की सुबह बेहद नाटकीय रही। देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया के विकेट पतझड़ में सूखे पत्तों की तरह टपकने लगे, लेकिन बाद में 6 फीट 3 इंच ऊँचे मैथ्यू हैडन (77) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया की आस जगाई, परन्तु हरभजन ने उन्हें पगबाधा आउट कर मैच के सारे सूत्र भारत की झोली में डाल दिए ।

ऑस्ट्रेलिया ने पाँचवे दिन कल के स्कोर 13 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया। कैटिच (16) ईशांत शर्मा की गेंद पर स्ट्रोक खेलने गए और गेंद खड़ी हो गई। धोनी ने लंबी दौड़ लगाकर आसान कैच लपक लिया।

ऑस्ट्रेलिया इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि जहीर खान की गेंद पर रन लेने लपके कप्तान रिकी पोटिंग को नॉन स्ट्राइक एंड पर अमित मिश्रा ने सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया। पोटिंग 8 रन ही बना सके।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 82 पर पहुँचा, तब ईशांत शर्मा की गेंद माइकल क्लार् क (22) के बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए धोनी के दस्तानों में समा गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा।

हैडन और हसी ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्कोर की तरफ ले जा ही रहे थे कि बदलाव के रूप में आए अमित मिश्रा की गेंद पर माइकल हसी (19) को पहली स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ ने लपक लिया। गेंद में अतिरिक्त बाउंस था और हसी समझ ही नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 150 के स्कोर पर खोया। हसी-हैडन में 68 रन की भागीदारी निभाई गई।

जब तक मैथ्यू हैड न जैसे धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर थे, तब तक पोटिंग के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, लेकिन जैसे ही हरभजन ने उन्हें 77 रनों पर पगबाधा आउट किया, वैसे ही टेस्ट की दुनिया की बादशाह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हथियार डाल दिए।

अमित मिश्रा के रूप में भारत को एक शानदार स्पिनर मिला है, जो दूसरे छोर से हरभजन का भरपूर साथ दे रहे हैं। मिश्रा ने हैडि न (4) को सचिन के हाथों आउट करवाकर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट ड्रेसिंग रूम की ओर भेजा।

हरभजन को एक और कामयाबी उस वक्त मिली, जब उन्होंने शेन वॉटस न (9) को विकेट के पीछे धोनी के दस्तानों में झिलवाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का सातवाँ विकेट 178 रनों पर गिरा।

इसके बाद जल्दी-जल्दी ऑस्ट्रेलिया के 2 और विकेट पैवेलियन लौटे। अमित मिश्रा ने क्रेज ा (4) को और हरभजन ने ब्रेट ल ी (0) को आउट किया। अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे सौरव गांगुली ने जब फारवर्ड शॉर्ट लेग पर ब्रेट ली का कैच लपका तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी।

अंतत: पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 172 रन से जीत लिया।

अंतिम स्कोर : भारत पहली पारी 441 और दूसरी पारी 295 रन। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 355 और दूसरी पारी 209 रन

गोचर के मंगल ने जिताया धोनी को
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

INDvsNZ T20I चैंपियन के खिलाफ महिला टीम उतरेगी वनडे विश्वकप की तैयारी करने

INDvsNZ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह सरफराज खान ड्रॉप हो तो हैरान ना होना

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उठाई मांग, राष्ट्रमंडल खेलों का हो बहिष्कार

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

More