किसानों के बीच शंभू बॉर्डर पर पहुंची विनेश फोगाट, जानें चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा

WD Sports Desk
शनिवार, 31 अगस्त 2024 (18:01 IST)
Vinesh Phogat farmers protest : 200 दिन के धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने रेसलर विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पहुंची, वहां उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने शंभू बॉर्डर पर आयोजित किसानों के एक कार्यक्रम में भाग लिया, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी की मांग करते हुए उनका विरोध प्रदर्शन शनिवार 31 अगस्त को अपने 200वें दिन में प्रवेश कर गया। इसके अलावा खनौरी, शंभू और रतनपुरा सीमाओं पर भी विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं। विनेश फोगाट किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि वह एक "बेटी" के रूप में उनके साथ खड़ी हैं और भगवान से प्रार्थना करती हैं कि किसानों को उनके अधिकार और न्याय मिले।
 
विनेश फोगाट ने कहा,  'उन्हें यहां बैठे हुए 200 दिन हो गए हैं, यह देखना दुखद है. वे सभी इस देश के नागरिक हैं. किसान देश चलाते हैं. उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, यहां तक कि हम एथलीट भी उनके आगे कुछ नहीं है. अगर वो हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे. वही बात है कि कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते, जब हम उन्हें दुखी देखते हैं. तो हमे बड़ा दुख होता है.
 
विनेश फोगाट ने ये आगे कहा, 'सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए. उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए, अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश प्रगति नहीं करेगा.'
 
किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से कंगना रनौत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया है, जिनके पिछले बयानों ने किसान समुदाय के भीतर विवाद और गुस्से को भड़का दिया है।

<

#WATCH | Wrestler Vinesh Phogat arrives at the farmers' protest site at Shambhu border, as the agitation completes 200 days.

She says, "It has been 200 days since they are sitting here. It is painful to see this. All of them are citizens of this country. Farmers run the… pic.twitter.com/MJo9XEqpko

— ANI (@ANI) August 31, 2024 >
चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा?
चर्चा चल रही है कि विनेश फोगाट हरियाणा दादरी सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने इंकार किया है। 
 
विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ने के सवाल पर न बोला है. उन्होंने कहा "मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं अपने परिवार के सदस्यों (किसानों) से मिलने आई हूं और अगर आप इसे घुमाएंगे, तो उनकी लड़ाई और संघर्ष बर्बाद हो जाएगा। ध्यान मुझ पर नहीं, बल्कि कृषक समुदाय पर होना चाहिए। मैं एक खिलाड़ी और भारत का नागरिक हूं; चुनाव मेरी चिंता नहीं है। मेरा एकमात्र ध्यान किसानों के कल्याण पर है।"
 
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने CAS में उन्हें रजक पदक देने की अपील भी की थी लेकिन वो भी ख़ारिज कर दी गई थी। 30 वर्षीय विनेश कुश्ती से संन्यास ले चुकीं हैं। जब वे भारत पहुंची थी तो उनका धूमधाम से स्वागत किया गया था।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More