लंदन में सज गया दुनियाभर के एथलीटों का मंच

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (20:26 IST)
लंदन। दुनिया के 200 देशों से आए 1900 एथलीटों के साथ यहां लंदन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 16वें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। 13 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप में इस बार शुरुआत से ही दुनियाभर के ट्रैक एंड फील्ड के दीवानों की निगाहें जमैका के यूसेन बोल्ट पर लगी हुई हैं।
        
अपने 25 सदस्यीय दल के साथ भारत भी इस बार दुनियाभर के दिग्गज एथलीटों के बीच अपनी छाप छोड़ने के लक्ष्य के साथ उतरा है जहां दूतीचंद, नीरज चोपड़ा, मोहम्मद अनस, सिद्धांत तिंगालिया, अनु रानी, जी लक्ष्मणन, खुशबीर कौर, इरफान केटी जैसे भारतीय एथलीट इतिहास रचने की उम्मीद कर रहे हैं।  
        
आयोजकों को इस बार एथलेटिक्स के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि से यहां टूर्नामेंट में भारी दर्शक संख्या की उम्मीद है। चार से 13 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप में इस बार शुरुआत से ही दुनियाभर के ट्रैक एंड फील्ड के दीवानों की निगाहें जमैका के यूसेन बोल्ट पर लगी हुई हैं जहां वह करियर की आखिरी रेस के लिए उतरेंगे। इसके अलावा ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फराह भी अपने घरेलू समर्थकों के बीच ट्रैक को अलविदा कह देंगे।
        
ब्रिटेन में भी पिछले कुछ वर्षों में और खासतौर पर वर्ष 2012 में लंदन में फराह और बोल्ट के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद से एथलेटिक्स की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और चैंपियनशिप के आयोजक इस बार इसी को भुनाने की कोशिश में हैं। 
 
हालांकि आयोजन समिति ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक नियमों के कारण विश्व चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को इस बार बहुत भव्य नहीं किया जाएगा। 
        
इस बीच आईएएएफ ने फैसला किया है कि वह रूस के चैंपियनशिप में निलंबन को जारी रखेगा जबकि रूसी एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष दिमित्रि शायलाखतिन सार्वजनिक रूप से डोपिंग को लेकर माफी मांग चुके हैं। 
 
आईएएएफ की आमसभा में रूस पर नवंबर 2015 में लगाए गए निलंबन को 166-21 के अंतर से पास किया गया था। हालांकि रूस के करीब 19 एथलीटों को बिना रूसी झंडे के तहत स्वतंत्र एथलीट के रूप में उतरने की अनुमति दे दी गई है।
         
वहीं अरब के पांच देशों से रिश्ते खत्म होने के बाद कतर की टीम इस बार यहां और बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतर रही है जिसने पिछले संस्करण में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More