यूरोप दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम घोषित

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (17:37 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने अगले महीने से शुरू होने जा रहे महिला हॉकी टीम के 15 दिवसीय यूरोप दौरे के लिए बुधवार को अपनी 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी जिसकी कप्तानी स्ट्राइकर रानी को सौंपी गई है।
 
महिला हॉकी टीम का दौरा 5 सितंबर से हॉलैंड में शुरू होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा। भारतीय टीम की कप्तानी स्ट्राइकर रानी को जबकि गोलकीपर सविता के उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें डिफेंस की जिम्मेदारी दीप ग्रेस एका और सुनीता लाकड़ा जैसी खिलाड़ियों के पास होगी तो गोलकीपिंग का जिम्मा सविता और रजनी इतिमारपू संभालेंगी।
 
मिडफील्ड में नमिता टोपो, करिश्मा यादव और लिलिमा मिंज तथा फॉरवर्ड लाइन में अनुभवी पूनम रानी और वंदना कटारिया रहेंगी। महिला टीम का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में टीम को क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से शिकस्त मिली थी और वह निराशाजनक रूप से टूर्नामेंट में 8वें पायदान पर रही थी।
 
हालांकि वर्ष के शुरू में बेलारूस के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी और कनाडा में हुए वर्ल्ड लीग राउंड 2 में वह पोडियम पर रही थी। लेकिन टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद, जोहानसबर्ग में वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल हार गई।
 
कप्तान रानी ने यूरोप दौरे को लेकर कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि हमने वर्ष की शुरुआत अच्छी करने के बाद अपने प्रदर्शन को गिरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही हम हार गए लेकिन इसके बावजूद हमें अपनी गलतियों से सीखने का मौका मिला। हमने बेंगलुरु कैंप में भी जोहानसबर्ग में की गई गलतियों को सुधारने पर काफी काम किया। हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और साथ ही मिलकर सकारात्मकता के साथ खेलना होगा ताकि अच्छे परिणाम हासिल कर सकें।
 
इस बीच 43 वर्षीय कोच शुअर्ड मरीने ने कहा कि हॉलैंड का दौरा जापान में होने वाले 2017 महिला एशिया कप से पहले खिलाड़ियों का पूल तैयार करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम हॉलैंड में नए संयोजन तलाशेंगे और पेनल्टी कॉर्नर तथा गोल करने की तकनीक में सुधार करेंगे। 
 
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर- सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमारपू। डिफेंडर- दीप ग्रेस एका, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज। मिडफील्डर- नमिता टोपो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल। फॉरवर्ड- रानी (कप्तान), पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना खोखर, लालरेमसियामी।
(वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More