आनंद ने ‘दिग्गजों की जंग’ में कास्पारोव से ड्रॉ खेला

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (00:42 IST)
सेंट लुई। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने खराब शुरूआत से उबरते हुए सेंट लुई रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन एक जीत दर्ज की और दो ड्रॉ खेले, जिनमें उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी गैरी कास्पारोव के साथ छठे दौर की बाजी भी शामिल है। शतरंज जगत के लिए दूसरे दिन का महत्व केवल आनंद और कास्पारोव के बीच का मुकाबला था।
 
इन दोनों के बीच इससे पहले आखिरी मुकाबला 4000 दिन पहले हुआ था, जिसके एक दिन बाद कास्पारोव ने संन्यास ले लिया था। इन दोनों ने विश्व चैंपियनशिप में भी एक दूसरे का सामना किया है और इसलिए यह मुकाबला काफी चर्चित बन गया।
 
आनंद ने राजा के सामने वाले प्यादे से शुरूआत की और कास्पारोव ने सिसिलियन में उसका जवाब दिया। शुरू में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चला लेकिन मिडिलगेम नियंत्रित रहा, जिसमें नियमित अंतराल में मोहरों की अदला बदली हुई। आखिर में बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई।
 
आनंद ने बाद में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘हम ऐसे बात कर रहे थे मानो प्रथम विश्व युद्ध में भाग ले चुके बुजुर्ग हों।’ पहले दिन आनंद के पास केवल एक अंक था लेकिन आज उनके अंकों की संख्या पांच पहुंच गई। यहां जीत पर दो और ड्रॉ पर एक अंक मिल रहा है।
 
रूस के इयान नेपोमनियाची आठ अंक लेकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने कास्पारोव को वापसी पर हार का स्वाद चखाया था। कास्पोरोव ने मुकाबले के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने कुछ अच्छे मूव खेले लेकिन लय कायम नहीं रख सका।’
(भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More