Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फोर्स इंडिया से इंडिया हटा सकते हैं विजय माल्या

हमें फॉलो करें फोर्स इंडिया से इंडिया हटा सकते हैं विजय माल्या
लंदन , गुरुवार, 29 जून 2017 (07:45 IST)
लंदन। भगोड़ा व्यवसायी विजय माल्या की फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम को जल्द ही नया नाम फोर्स वन मिल सकता है। टीम शीर्ष अधिकारी ओत्मार सजाफनौर ने संकेत दिए हैं कि नाम बदलने से सिल्वरस्टोन स्थित टीम को अधिक वैश्विक प्रायोजन मिलेंगे।
 
भारत में वांछित यह दागी व्यवसायी भी इससे पहले खुद कह चुका है कि वह टीम का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं।
 
इस दिशा में पहला संभावित कदम मोटरस्पोर्ट डॉट काम को सौंपे गए दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि 31 मई से छह जून के बीच लंदन के एक पते पर फोर्स वन नाम से छह कंपनियां पंजीकृत कराई गई हैं। इन कंपनियों के एकमात्र निदेशक टी लक्ष्मी कंथन है जो वित्तीय सलाहकार के रूप में लंबे समय से माल्या से जुड़े हैं। कंथन फोर्स इंडिया के निदेशक भी हैं।
 
फोर्स इंडिया के सीओओ सजाफनौर ने कहा कि टीम का नाम बदलना फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि फोर्स इंडिया का जन्म विजय के स्वामित्व वाली टीम के रूप में हुआ था। उनको उम्मीद थी कि कुछ भारतीय कंपनियां हमें प्रायोजित करेंगी। लेकिन केवल एक दो कंपनियों ने ही इसमें दिलचस्पी दिखाई।
 
उन्हें साथ ही उम्मीद थी कि भारत में ग्रांप्री होगी जो हुई भी। ग्रांप्री होने और दो प्रायोजकों के होने से फोर्स इंडिया नाम का मतलब भी बनता था। अब यहां ग्रांप्री का आयोजन भी नहीं हो रहा है और भारतीय प्रायोजक भी हमारा प्रायोजन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब हमारे पास माल्या के किंगफिशर को छोड़कर कोई भारतीय प्रायोजक नहीं है। अगर टीम नाम बदलती है तो इसे मोटरस्पोर्ट की संचालन संस्था फिया से मंजूरी लेनी होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्भवती सैरेना विलियम्स का अनोखे अंदाज में फोटोशूट