सुल्तान अजलान शाह कप में भारत ने पोलैंड को 10-0 से मात दी

Webdunia
शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (17:32 IST)
इपोह। वरूण कुमार और मनदीप सिंह के 2-2 गोलों की मदद से पांच बार के चैंपियन भारत ने पोलैंड को शुक्रवार को 10-0 से रौंदकर 28वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा।
 
 
भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी और उसने आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच में पोलैंड को धो डाला। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम का शनिवार को फाइनल में दक्षिण कोरिया से मुकाबला होगा। भारत इस टूर्नामेंट में नौ साल बाद खिताब की तलाश में है। भारत ने आखिरी बार यहां 2010 में खिताब जीता था। 
 
भारत की इस एकतरफा जीत में विवेक सागर प्रसाद ने पहले, सुमित कुमार (जू.) ने 7वें, वरूण कुमार ने 18वें और 25वें, सुरेन्दर कुमार ने 19वें, सिमरनजीत सिंह ने 29वें, नीलकांत शर्मा ने 36वें, मनदीप सिंह ने 50वें और 51वें तथा अमित रोहिदास ने 55वें मिनट में गोल किए। 
 
मनदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मनदीप टूर्नामेंट में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने। वह टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या सात पहुंचाकर शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं जबकि वरूण के अब तक पांच गोल हो चुके हैं। 
 
भारत के पहले और सातवें मिनट के गोलों में मनदीप के शानदार पास की अहम भूमिका रही। भारत ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए एक के बाद एक गोल किए और आधे समय तक 6-0 की बढ़त बना ली। भारत ने दूसरे हाफ में कुल चार गोल दागे और मैच का समापन 10 गोलों के साथ किया। 
 
भारत के अब तक टूर्नामेंट में 24 गोल हो चुके हैं और उसने सिर्फ छह गोल खाए हैं। भारत की पांच मैचों में यह चौथी जीत रही और उसने अपने फाइनल के प्रतिद्वंद्वी कोरिया के साथ ड्रॉ खेला था। दूसरी ओर पोलैंड को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। उसके खिलाफ विपक्षी टीमों ने 25 गोल दागे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

सभी देखें

नवीनतम

1000 रन पार यशस्वी जायसवाल, INDvsENG सीरीज में जड़ दिए 700 से ज्यादा रन

तोक्यो ओलंपिक के कांस्य को पेरिस में स्वर्ण पदक में तब्दील करना है भारतीय हॉकी टीम का लक्ष्य

7 साल पहले धर्मशाला में ही डेब्यू कर बचाया था कुलदीप ने, 1 दर्जन मैचों में बनाया यह रिकॉर्ड

100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने कुलदीप के हाथों में गेंद देकर जीता दिल (Video)

फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड 2 के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की घोषणा

अगला लेख
More