यूएस ओपन : मैराथन मैच जीतकर नडाल पहुंचे सेमीफाइनल में

Webdunia
बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (18:50 IST)
न्यूयॉर्क। वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में खेले गए मैराथन मैच में जीत कर हासिल की। चार घंटे और 49 मिनट तक चले मैच में स्पेन के दिग्गज नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया। 
 
 
मौजूदा विजेता नडाल ने पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में थीम को 0-6, 6-4, 7-5, 6-7 (4-7), 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जीत के बाद नडाल ने कहा कि मैंने डोमिनिक से माफी मांगी और कहा कि वह आगे बढ़ते रहे। उनके पास मैच जीतने के लिए काफी समय है। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास भविष्य में बहुत अवसर होंगे।
 
अपने करियर में 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल का सामना अब सेमीफाइनल मैच में अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से शुक्रवार को होगा। डेल पोत्रो ने अमेरिका के जॉन इस्नर को हराकर तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

नडाल को उमस भरी गर्मी के बीच आर्थर ऐश स्टेडियम कोर्ट पर काफी संघर्ष करना पड़ा। थिएम को इस साल फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में नडाल से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में तीन बार नडाल को हराया था। थिएम ने मैच में 74 विनर्स लगाए और चैंपियन को लगातार दबाव में रखा।
 
मैच जीतने के बाद राहत की सांस लेते हुए नडाल ने कहा, 'यह जबरदस्त मुकाबला था, परिस्थितियां काफी मुश्किल थीं और काफी उमस थी। मुझे डोमिनिक के लिए थोड़ा अफ़सोस है। वह मेरा अच्छा दोस्त है और मैं उसे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'
 
महिला वर्ग में 36 वर्षीय सेरेना को प्लिसकोवा के खिलाफ पहले सेट में शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा और वह 1-3 से पिछड़ गयीं लेकिन सेरेना ने जैसे ही अपनी लय पकड़ी, प्लिस्कोव्स के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया। सेरेना ने पहले सेट के अंतिम चार गेम लगातार जीते। सेरेना ने 12 ब्रेक अंकों में से 10 बचाए और 35 विनर्स लगाए। 
 
सेरेना से सेमीफाइनल में भिड़ने जा रहीं लात्विया की सेवत्सोवा ने गत चैंपियन और तीसरी सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस को 6-2, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लात्विया की पहली खिलाड़ी बन गईं।
 
नडाल से सेमीफाइनल में भिड़ने जा रहे जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने तेज गर्मी में अमेरिका के जॉन इस्नर को तीन घंटे 31 मिनट के संघर्ष में 6-7, 6-3, 7-6, 6-2  से हराया। यहां 2009 में चैंपियन रह चुके डेल पोत्रो तीसरी बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More