विश्व रैंकिंग में 1000 से बाहर हुए टाइगर वुड्स

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (19:45 IST)
नई दिल्ली। गोल्फ की दुनिया में एक समय एकछत्र राज करने वाले अमेरिका के टाइगर वुड्स की हालत अब यह पहुंच गई  है कि वह दुनिया में 1000 खिलाड़ियों की रैंकिंग से ही बाहर हो गए हैं।
         
14 मेजर खिताब अपने नाम रखने वाले और दुनिया में एक समय सबसे अमीर खिलाड़ी रह चुके वुड्स रैंकिंग में लगातार गिरते-गिरते अब 1005वें नंबर पर गिर गए हैं। उन्होंने 2016 का समापन 652वीं रैंकिंग के रूप में किया था लेकिन 2017 में जुलाई के महीने में वह 1000 से बाहर हो गए जो उनके करियर की सबसे खराब रैंकिंग है।
         
41 वर्षीय वुड्स ने 2016 में अधिकतर समय गोल्फ कोर्स से बाहर गुज़ारा था जिसके कारण वह ज्यादातर टूर्नामेंट नहीं खेल सके। विश्व रैंकिंग में पिछले दो वर्षों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है। वुड्स को 2016 में अधिकतर समय मैदान से बाहर रहने का नुकसान उठाना पड़ा। वह अपनी पीठ की सर्जरी के कारण फिलहाल रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें गोल्फ कोर्स से बाहर रहना पड़ा।
        
विश्व रैंकिंग में रिकार्ड 683 सप्ताह नंबर एक पर रहने वाले वुड्स के लिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह खेल के मैदान में कब लौट पाएंगे। वुड्स ने हाल ही में कहा था कि वह अब नए सिरे से अपना उपचार करा रहे हैं और इससे उन्हें काफी फायदा मिला है जिससे उनकी जल्द कोर्स पर वापसी का संकेत माना जा रहा था।
        
वुड्स 1998 में पहली बार नंबर वन बने थे और उनकी यह बादशाहत 2003 तक लगातार कायम रही। वह 2004 में दूसरे स्थान पर फिसले रहे लेकिन फिर 2005 से 2009 तक नंबर एक बने रहे। वह 2010 में दूसरे, 2011 में 23वें और 2012 में तीसरे स्थान पर फिसले। उन्होंने 2013 में फिर नंबर एक स्थान हासिल किया। लेकिन 2014 में वुड्स 32वें, 2015 में 416वें, 2016 में 652वें और 2017 में 1005वें स्थान पर फिसल गए। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More