कोरोना के कारण थॉमस-उबेर कप स्थगित, डेनमार्क मास्टर्स रद्द

Webdunia
मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (16:19 IST)
नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने कोरोना महामारी के कारण डेनमार्क में 3 से 11 अक्टूबर तक होने वाली प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता थॉमस और उबेर कप को स्थगित कर दिया है जबकि 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है। 
 
बीडब्लूएफ ने मंगलवार को जारी एक बयान में थॉमस और उबेर कप को स्थगित करने की घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहस में होना था लेकिन कई देशों के इस टूर्नामेंट से हटाने के कारण बीडब्लूएफ को इसे स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कोरोना के कारण सुरक्षा व्यवस्था की चिंताओं के कारण कई देशों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। अब तक इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। 
 
पूर्व नंबर एक भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने बीडब्लूऍफ़ के फैसले पर सवाल उठाते हुए रविवार को ट्वीट कर कहा था, 'महामारी के कारण अब तक सात देशों ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। ऐसे समय में थॉमस और उबेर कप का आय़ोजन करना क्या सुरक्षित होगा।' 
 
थॉमस औऱ उबेर कप का आयोजन इस साल मई में किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसे दो बार स्थगित किया गया था। बीडब्ल्यूएफ ने इस टूर्नामेंट को डेनमार्क के आरहस में 3 से 11 अक्टूबर तक कराने का फैसला किया था लेकिन इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। बीडब्लूएफ अब टूर्नामेंट के लिए नई तारीखों की तलाश करेगा लेकिन नई तारीखें 2021 से पहले संभव नहीं हो पाएंगी। इस बीच ओडेंसे में 13 से 18 अक्टूबर तक होने वाला डेनमार्क ओपन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा जबकि 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More