इन्दौर। अभय प्रशाल में 2016 इंडियन जूनियर एवं कैडेट ओपन आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट प्रीमियम स्पर्धा के एकल मुकाबलों में भारत के मानव ठक्कर, वरुणी जायसवाल, इशिता गुप्ता ने जूनियर वर्ग, कैडेट वर्ग के खिताब जीत लिए।
जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत के मानव ठक्कर ने तेई लिंग वेई ताईपे को कड़े संघर्ष के पश्चात 4-3 से परास्त कर खिताब जीता। जूनियर बालिका वर्ग में वरुणी जायसवाल भारत ने सू पेई लिंग ताईपे को 4-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
कैडेट बालिका वर्ग में इशिता गुप्ता भारत ने ह्यांग यू जेई ताईप को 4-2 से पराजित कर खिताब अर्जित किया। कैडेट बालक वर्ग में ताई मिंग वेई ताईपे ने मानुष शाह भारत को 4-3 से पराजित कर खिताब जीता।
जूनियर बालक वर्ग के डबल्स मुकाबले के फाइनल में भारत की अनंत देवराजन-मानव ठक्कर की जोड़ी ने ताईपे की जोड़ी लाईची चेंग-ताई मिंग वेई को 4-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
जूनियर बालिका वर्ग के डबल्स मुकाबले के फाइनल में चीनी ताईपे की जोड़ी वा येई हुआ/यंग या यान ने अपने हमवतन चेन लिंग चेव-सु पेई लिंग को पराजित कर खिताब जीतने में सफलता प्राप्त की।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव धनराज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में एवं मप्र टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में एवं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष एमपी सिंह, सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक नरेन्द्र कुमार बाफना, मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शरद गोयल, पीआर वागस्कर, जेंस लेंग, अलबर्ट रूजीमन, सिंडी लेंग, संतोष कौशिक, आरसी मौर्या, गुरदीप सिंह, शिरीष भागवत उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार गौरव पटेल ने माना।