सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (23:23 IST)
लखनऊ। पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा ने गुरुवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन युवा लक्ष्य सेन पुरुष एकल से बाहर हो गए। इससे पहले 2016 में खिताब जीतने वाले तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 18-21, 22-20, 21-16 से हराया।

विश्व में 12वें नंबर का यह खिलाड़ी इस सुपर 300 टूर्नामेंट में अब कोरिया के सातवें वरीय सोन वान हो का सामना करेगा। सौरभ ने हमवतन भारतीय अलाप मिश्रा को 21-11, 21-18 से पराजित किया और अब उनका सामना थाइलैंड के कुनालवत वितिदसार्न से होगा जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत को 21-11, 21-17 से हराया।

महिला एकल में श्रृति मुंदादा और ऋतुपर्णा दास ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। श्रृति ने बेल्जियम लियाने टैन को 21-18, 21-14 से जबकि तन्वी लाड को 21-16, 21-13 से हराया। सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की महिला युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई को 21-12, 21-15 से पराजित किया।

उनका सामना अब जर्मनी की लिंडा इफलर और इसाबेल हर्टिच से होगा। कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने शेषाद्री सान्याल और लावण्या शर्मा को 21-13, 21-6 से हराया और अब उनका सामना हांगकांगी एनजी विंग इंग और इयुंग नगा टिंग से होगा। बेल्जियम इंटरनेशनल, डच ओपन, सारलोरलक्स ओपन और स्कॉटिश ओपन जीतने वाले 18 वर्षीय लक्ष्य भी अनुभवी सोन वान से हार गए। वान ने यह मैच 21-14, 21-17 से जीता।

चीनी ताइपै के वांग तजु वेई ने इसके बाद एचएस प्रणय को 14-21, 21-10, 21-14 से हराया जबकि अजय जयराम को चीन के झाओ जुन पेंगे के हाथों तीन गेम तक चले मैच में 18-21, 21-14, 28-30 से हार का सामना करना पड़ा। उन्नीस वर्षीय सिरील वर्मा का अभियान भी थम गया है। उन्हें कोरिया के हियो कवांग ही ने 21-9, 24-22 से हराया।

असम की अश्मिता चालिहा भी कोरिया की किम हियो मिन से 12-21, 16-21 से हार गई। युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला जोड़ी इंग्लैंड की चोले बिर्च और लॉरेन स्मिथ के खिलाफ पहले गेम के बाद ही मैच से हट गई।

पूर्व चैंपियन प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी भी जर्मनी के मार्विन सीडेल और लिंडा एफलर से 12-21, 21-18, 13-21 से हारकर बाहर हो गई। अन्य भारतीयों में कपिल चौधरी और अक्षय कदम, मनीषा के और रितुपर्णा पांडा तथा ध्रुव कपिला और मेघना जाकमपुडी भी हारकर बाहर हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More