राज्य टेबल टेनिस में रोहन, अनुषा, अंश को स्वर्णिम सफलता

अनुषा को तिहरा व अंश को दोहरा राज्य खिताब

Webdunia
मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (20:10 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित विशाल यादव स्मृति 62वीं स्टैग मध्यप्रदेश राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इंदौर के रोहन जोशी ने पुरुष वर्ग का व अनुषा कुटुम्बले इंदौर ने महिला वर्ग का खिताब जीता। 

स्पर्धा में अनुषा कुटुम्बले नें 3 व अंश गोयल ने 2 खिताब अर्जित किए। इंदौर जिले के खिलाड़ियों ने स्पर्धा में 10 मे से 9 एकल खिताब अपने नाम किए।
 
अभय प्रशाल में खेली गई राज्य की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के अंतिम मुकाबले में इंदौर के रोहन जोशी ने उज्जैन के शिवम सोलंकी को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-7, 12-10, 11-7, 3-11, 6-11,11-9 से परास्त कर राज्य विजेता होने का गौरव हासिल किया। 
 
इसके पूर्व सेमीफाइनल में रोहन ने हर्ष सचेनंदानी भोपाल को 4-2 से व शिवम सोलंकी ने रोशन जोशी इंदौर को 4-1 से पराजित किया।
 
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंदौर की अनुषा कुटुम्बले ने हिमानी भट्ट चतुर्वेदी ग्वालियर को आसानी से 11-7, 11-5, 11-3, 11-4 से परास्त किया। सेमीफाइनल में अनुषा ने अरू वैष्णव नरसिंहपुर को 4-0 सें व हिमानी ने वंदना सिंह ग्वालियर को 4-0 से पराजित किया।
यूथ बालक वर्ग में अंश गोयल इंदौर ने अनिरुद्ध डे इंदौर को 11-8,11-6,11-7 से पराजित कर खिताब अर्जित किया। सेमीफाइनल में अंश ने अक्षत तोमर इंदौर को 3-0 से व अनिरूद्ध ने जय बैरागी जबलपुर को 3-0 से पराजित किया।
 
यूथ बालिका वर्ग में इंदौर की अनुषा कुटुम्बले ने खुशी जैन इंदौर को 11-4,11-5, 11-2, 11-4 से परास्त कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में अनुषा ने सारवी बिष्ट को 3-0 से व खुशी ने गायत्री चौधरी इंदौर को 3-0 से हराया।
जूनियर बालक वर्ग में अंश गोयल इंदौर ने अनुज सोनी इंदौर को 11-9,11-6,11-5, 11-3 से पराजित कर स्पर्धा में अपना दूसरा खिताब जीता। जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में अनुषा कुटुम्बले ने खुशी जैन को 11-4, 11-5, 11-2, 11-3 से परास्त कर स्पर्धा में तिहरा खिताब जीता।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह कलेक्टर इंदौर लोकेश कुमार जाटव (आई.ए.एस) के मुख्य आतिथ्य में व मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, इंदौर जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, भोपाल जिला खेल अधिकारी विकास खरडकर, समाज सेवी विकास यादव, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक महासचिव जयेश आचार्य, रिंकु आचार्य, आलोक खरे, प्रमोद गंगराडे, भरत शर्मा और गौरव पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
इस दौरान राज्य के उदीयमान खिलाड़ी प्रिया वशिष्ठ (शिवपुरी), मृदुल जोशी (उज्जैन) एवं यश दुबे इंदौर को स्व. रमेशचंद्र गुप्ता मेमोरियल ट्रॉफी व नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचानल नीलेश वेद ने किया तथा आभार नरेन्द्र शर्मा ने माना।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More