इसलिए सेरेना विलियम्स ने फैलाई गर्भवती होने की खबर

Webdunia
बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (19:20 IST)
वैंकूवर। विश्व की एक बार फिर नंबर एक खिलाड़ी बनीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने कहा है कि उन्होंने दुर्घटनावश ही अपने गर्भवती होने की फोटो सोशल साइट पर डाल दी थी। सेरेना ने पीले रंग के स्विमसूट में अपनी एक तस्वीर को स्नैपचैट पर डाल दिया था जिसमें कैप्शन '20 सप्ताह' लिखा था। बाद में अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके चर्चा में आने के बाद पुष्टि की थी कि वे 20 सप्ताह से गर्भवती हैं। हालांकि वैंकूवर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वे इस खबर को बाहर नहीं लाना चाहती थीं और यह उनके निजी रिकॉर्ड के लिए थी।
 
35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि मैं अपना स्टेटस चैक कर रही थी और हर सप्ताह मैं अपनी तस्वीरें लेती हूं और उसे संभाल कर रखती हूं। यह मेरे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए थी। मैं इसमें कभी भी गलती नहीं करती हूं लेकिन इस बार यह फोटो मुझसे गलती से सार्वजनिक हो गई।
 
सेरेना ने साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन से दो दिन पहले ही उन्हें यह पता चला था कि वे गर्भवती हैं। अमेरिकी खिलाड़ी का यह 23वां ग्रैंड स्लेम था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह आसान नहीं था क्योंकि मैं सुनती हूं कि जब कोई महिला गर्भवती होती है तो वह बीमार हो जाती है या थक जाती है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं गर्भवती थी लेकिन मुझे इस सारे भय और चिंता को एक किनारे डालना पड़ा। मुझे बस यह पता था कि यह खिताब जीतना है क्योंकि जब भी मैं खेलती हूं जीतने के लिए ही उतरती हूं। सेरेना अब 2017 के बाकी सत्र में नहीं खेलेंगी लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वे बच्चे के जन्म के बाद 2018 में वापसी करेंगी।
 
सेरेना ने कहा कि मेरी वापसी की योजना में कोई बदलाव नहीं आया है। मेरा खेल अभी समाप्त नहीं हुआ है। सेरेना ने अपनी 36 वर्षीय बड़ी बहन को श्रेय देते हुए कहा कि अगर वे अभी भी खेल सकती हैं तो वे भी खेल सकती हैं। नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि मां बनना मेरी नई जिंदगी का एक हिस्सा है और मुझे यकीन है कि अगली बार मेरा बच्चा स्टैंड में बैठकर मुझे चीयर कर रहा होगा।  (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उठाई मांग, राष्ट्रमंडल खेलों का हो बहिष्कार

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More